IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव

author-image
Sonam Gupta
New Update
Toss

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस (Toss)जीतकर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने फील्डिंग करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी20आई मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के लिए और इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन मैदान पर आए। जहां, सिक्का उछला और गिरा मेहबानों के पक्ष में। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव नजर आ रहा है। युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को, तो वहीं ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन को मौका दिया गया है।

किसका पलड़ा रहेगा भारी?

अब तक की कहानी रही है कि जिस टीम ने टॉस जीता है, मैच भी उसी के नाम हुआ है। इसलिए अब एक बार फिर कहा जा सकता है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Team India) का इस मैच में पड़ला भारी होगा। वहीं हैड टू हैड की बात करें, तो अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं और भारत ने 8 मैच जीते हैं।

पिच पर पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी और इस मैच में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल नजर आ रही है। बता दें, तीसरे T20I मैच की तरह ये मुकाबला भी बिना दर्शकों के बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

T20I

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर,भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड टीम:जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम क्यूरन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।

विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड