INDvsENG : भारतीय मूल के इंग्लैंड स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा 2-0 के अंतर से जीतेगी यह टीम

author-image
Sonam Gupta
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 फरवरी से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस व क्रिकेटर्स काफी उत्साहित हैं। अब इसी क्रम में इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है कि कौन सी टीम पड़ने वाली है किसपर भारी। साथ ही उनका मानना है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस सीरीज में कमजोरी साबित होने वाली है।

भारत जीतेगा ये सीरीज

भारत बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम, भारत दौरे पर आ चुकी है। दोनों ही टीमें 5 फरवरी से एक्शन में नजर आएंगी, मगर उससे पहले ही क्रिकेट के गलियारों में लगातार इस बात पर चर्चा चल रही है कि इस बार कौन सी टीम जीतेगी। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी भविष्यवाणी करते हुए भारत को वेजता घोषित किया है। पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा,

"मुझे नहीं लगता है कि भारत इस सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर पाएगा। मेरे हिसाब से भारत ही यह सीरीज जीतेगा, लेकिन भारत के पक्ष में नतीजा 2-0 या 2-1 से होगा।"

इंग्लैंड की बल्लेबाजी साबित होगी कमजोर

इंग्लैंड हाल ही में श्रीलंका को उसके घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके भारत दौरे पर आई है। जहां, कप्तान जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी की और एक दोहरा शतक व एक डैडीज हंड्रेड लगाया। पनेसर ने अपनी भविष्यवाणी के पीछे का कारण बताते हुए कहा,

"इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस सीरीज में उसकी कमजोरी साबित होगी। क्योंकि आप देख सकते हैं कि उसके सलामी बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ आउट हो रहे हैं। भारतीय टीम इसका पूरा फायदा उठाएगी। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज जो रूट की तरह स्पिन नहीं खेल पाएंगे, इसलिए भारत इस सीरीज में फेवरेट रहेगी।"

रहाणे की लीटरशिप क्वालिटी ने किया प्रभावित

मोंटी पनेसर

हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेहद खराब स्थिति से बाहर निकालकर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाकर विश्व भर में अपनी बेहतरीन कप्तानी की झलक दिखाई। इसके अलावा रहाणे ने मेलबर्न में शानदार शतक भी लगाया, जिसने टीम को मैच जिताने में मदद की। अब पनेसर ने भारत के तीन खिलाड़ियों की तारीफ की है। उन्होंने कहा,

'भारत की बात करें तो अजिंक्य रहाणे, उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप क्वालिटी ने मुझे काफी प्रभावित किया है। दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, वह प्रेशर को हैंडल करना अच्छे से जानते हैं और तीसरा नाम आर अश्विन का है। वह ओवर द विकेट और राउंड द विकेट दोनों तरह से विकेट ले सकते हैं। उनकी गेंदबाजी में काफी वेरिएशन है, मुझे याद है कि उन्होंने कहा था कि स्पिन गेंदबाजी एक ऐप जैसी होती है, आपको हर छह महीने पर इसको अपडेट करने की जरूरत होती है।'

विराट कोहली भारत बनाम इंग्लैंड जो रूट मोंटी पनेसर