भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने घरेलू सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम को 227 रनों से हार का स्वाद चखाया है। घर पर लगातार सीरीज जीत रही टीम इंडिया को इस सीरीज का पसंदीदा माना जा रहा है, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड ने पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी की है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड अच्छी तैयारी के साथ भारत आई है।
इंग्लैंड ने पहली पारी से ही बनाया दबाव
भारत के सामने पहले टेस्ट मैच में चेन्नई के मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली ही पारी से भारतीय क्रिकेट टीम पर दबाव बना लिया। पहली पारी में कप्तान जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का दोहरा शतक लगाते हुए 218 रनों की कमाल की पारी खेली।
इसके अलावा डॉमिनिंग सिबली 87, रोरी बर्न्स 33, बेन स्टोक्स 82, जोस बटलर 30, डोम बेस 34 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के सामने 578 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए और शाहबाज नदीम व इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
337 पर ही सिमटी थी टीम इंडिया
487 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बहुत खराब हुआ। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिनके बल्ले से सभी को बड़ी पारी के आने की उम्मीद थी वह 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। हालांकि उनके साथी जोड़ीदार गिल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 29 रन पर पवेलियन लौट गए।
कप्तान विराट कोहली 11, अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए। तब ऋषभ पंत व चेतेश्वर पुजारा ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते हुए शतकीय साझेदारी की। लेकिन फिर चेतेश्वर पुजारा 73 और ऋषभ पंत 91 रनों पर आउट हो गए। लेकिन फिर वॉशिंगटन सुंदर ने 138 गेंदों पर नाबाद 85 रनों की पारी खेलकर लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश तो की, लेकिन रविचंद्रन अश्विन के 31 रन पर आउट होने के बाद दूसरे छोर से सुंदर को सपोर्ट नहीं मिला और भारतीय टीम 337 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई।
इस दौरान इंग्लैंड के स्पिनर डोम बेस ने 4, जोफ्रा आर्चर ने 2, जेम्स एंडरसन ने 2 और जैक लीच ने 2 विकेट अपने नाम किए।
भारतीय गेंदबाजों ने कराई थी वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने भारतीय टीम की मानो मैच में वापसी करा ही दी थी। पहली पारी के बाद 241 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टीम इस बार अपने आक्रमण से भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने में नाकामयाब रही।
परिणामस्वरूप जो रूट 40, ओली पोप 28, जोस बटलर 24 व डोम बेस 25 रनों की पारी की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन बनाए। इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 6, शाहबाज नदीम ने 2 और इशांत शर्मा- जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट चटकाए।
भारत ने रनों से गंवाया मैच
419 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। चौथे दिन के आखिरी सेशन में जब भारत बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस बार भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर ही आउट हो गए।
पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 381 रन बनाने थे। मगर भारतीय टीम की दीवार चेतेश्वर पुजारा 15 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी 83 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट गए और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे तो इस बार बिना खाता खोले शून्य पर ही विकेट गंवा बैठे।
हालांकि फिर कप्तान विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाने का फैसला किया। अश्विन और विराट कोहली के बीच अच्छी पार्टनरशिप बन ही रही थी कि तभी जेम्स एंडरसन ने अश्विन को 11 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर कप्तान विराट कोहली भी बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और 104 गेंदों पर 73 रन बनाए। इसके बाद शाहबाज नदीम 0, जसप्रीत बुमराह ने 4 , इशांत शर्मा ने रन बनाए।
इस तरह इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में भारतीय टीम 192 के स्कोर पर ही सिमट गई और पहला मैच 227 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया। इस मैच में भारत के लिए शुरुआत से ही मुश्किलें बनी रहीं, क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआत देने में कामयाब नहीं हुए। जिसके चलते ऊपरी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया।
बताते चलें, दूसरी पारी में इस दौरान जैक लीच 4, जेम्स एंडरसन 3, डोमिनिक बेस, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट चटकाए।
यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड