इंडियन प्रीमियर लीग IPL दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग है। इसके 14वें सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। ये सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि कोई भी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं खेलेगा।
सभी मुकाबलों के लिए 6 वेन्यू चुने गए हैं, जिसमें सभी टीमों के लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नॉकआउट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। आगामी सीजन के शुरु होने से पहले क्रिकेट के गलियारों में आने वाले सीजन को लेकर चर्चा चल रही है कि कौन सी टीम जीतेगी, कौन-कौन से रिकॉर्ड टूट सकते हैं या नए बन सकते हैं।
तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बतौर रिप्लेसमेंट IPL में हिस्सा लिया और फिर इतिहास रच दिया।
बतौर रिप्लेसमेंट IPL का हिस्सा बने 3 खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
1- अल्जारी जोसफ
IPL 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम ने न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ को स्क्वाड में शामिल किया था। जहां, इस युवा तेज गेंदबाज ने आते ही कमाल करना शुरु कर दिया।
22 वर्षीय जोसेफ ने आईपीएल में डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया। जोसेफ आईपीएल के इतिहास में पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू मैच में ही 6 विकेट लेने का कारनामा किया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अल्जारी ने 12 रन देकर 6 विकेट लिए। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के बेस्ट बॉलिंग फिगर देने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान के सोहेल तनवीर को पीछे छोड़ दिया है। सोहेल तनवीर ने आईपीएल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 14 रन देकर 6 विरेट लिए थे।
2- एनरिक नॉर्टजे
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो बतौर रिप्लेसमेंट IPL का हिस्सा बने और इतिहास रचने वाले खिलाड़ी रहे। नॉर्टजे को दिल्ली कैपिटल्स ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था।
जहां, दिल्ली के पेसर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 155.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और इतिहास रच दिया।
इससे पहले ये रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2012 में डेल स्टेन ने डेक्कन चार्जेस की तरफ से खेलते हुए 154.40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। मगर अब आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड एनरिक नॉर्टजे के नाम पर दर्ज हो चुका है।
3- अली खान
IPL 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी के चोटिल होने के चलते केकेआर ने यूएस के तेज गेंदबाज अली खान को अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा था। इसी के साथ अली यूएसए के पहले खिलाड़ी बने, जिन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
अली को इससे पहले 2015 में आईपीएल में ट्रायल दिया था, लेकिन उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया था। मगर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में तेज गेंदबाज ने फाइनल मुकाबले में 2 विकेट चटकाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षिक किया और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाबी हासिल किया।
लेकिन अमेरिकी तेज गेंदबाज अली खान का डेब्यू का सपना अधूरा रह गया और वह बिना एक भी मैच खेले ही अली खान चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए। मगर भले ही अली को डेब्यू का मौका ना मिला हो, लेकिन उन्होंने यूएसए के आईपीएल में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बन कर इतिहास रच दिया।