भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश से बाधित हुए इस मैच के चौथे दिन शाकिब अल हसन को आउट करने के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक ऐसा कैच लपका कि जिसने भी देखआ वो देखता ही रह गया।
आर अश्विन की गेंद पर शाकिब अल हसन ने हवाई फायर किया लेकिन गेंद बहुती ऊंची हवा में चली गई। ऐसे में मौहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक शानदार कैच लपकते हुए शाकिब को पवैलिय का रास्ता दिखा दिया। सिराज के इस कैच की काफी तारीफ हो रही है और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़िए- VIDEO: जसप्रीत बुमराह के फेंके पासे को पढ़ नहीं पाए मुशफिकुर, पलभर में बिखर गई गिल्लियां, मुंह ताकते रहा बल्लेबाज
Mohammed Siraj ने लिया कमाल का कैच
कानपुर मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। शाकिब को आउट करने के लिए अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। तभी शाकिब ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए एक शॉट खेला जो कि हवा में चला गया। इस विकेट को हासिल करने के लिए कैच को लपकना बहुत जरूरी था। गेंद के नीचे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) थे और उन्होंने शानदार कैच पकड़कर शाकिब को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Mohammed Siraj का वीडियो हुआ वायरल
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का कैच लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अश्विन की गेंदबाजी पर उन्होंने कमाल का कैच पकड़ा है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। टीम इंडिया की फील्डिंग का सत्र लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर खिलाड़ी को अब टीम में शामिल होने के लिए फिट होना बहुत जरूरी हो गया है। इसी के चलते हमें इस तरह के कैच देखने को मिल रहे हैं।
क्या मैच जीत पाएगा भारत?
बारिश के चलते बाधित हुए इस मैच में पहले दिन 35 ओवरों का खेल ही हो पाया। इसके बाद खेल चौथे दिन शुरू हुआ। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 233 रनों पर समेट दिया है। अब अगर भारत को ये मुकाबला जीतना है तो तेदी से रन बटोरने होंगे। इशके बाद बांग्लादेश को कल जल्दी ही आउट करके टार्गेट चेज करना होगा। अगर भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में सफल रहते हैं तो टीम इंडिया ये मैच जरूर जीतने में सफल हो सकती है।
यह भी पढ़िए- VIDEO: जसप्रीत बुमराह के फेंके पासे को पढ़ नहीं पाए मुशफिकुर, पलभर में बिखर गई गिल्लियां, मुंह ताकते रहा बल्लेबाज