IND vs BAN Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 का अंतिम मैच खेला गया। कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन की शतकीय पारी के बूते बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बना दिए। जवाब में टीम इंडिया ने 259 रन बनाए और 6 रन से मैच हारा।
भारत की प्लेइंग-XI में हुए बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। रोहित शर्मा ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यदाव और मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी।
पावरप्ले में बिखरी बांग्लादेश की टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बांग्लादेश देश की टीम पावरप्ले में ही बिखर गई। 2.1 ओवर में लिटन दास को आउट कर मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 3.1 ओवर में तंज़िद हसन का विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया। 5.4 ओवर में अनामुल हक चार रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर केएल राहुल के हाथों आउट हुए।
भारत की खराब फील्डिंग
10 ओवर में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खराब गेंदबाजी कर कप्तान और फैंस को काफी निराश किया। इस दौरान तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दो मामूली से कैच छोड़ें। 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने मेहदी मिराज का मिड विकेट पर कैच ड्रॉप किया। इसके बाद आखिरी गेंद पर भी इस बल्लेबाज को सूर्यकुमार यादव के हाथों जीवनदान मिला। 10 ओवर के बाद स्कोर 44/3।
जीवनदान का फायदा उठाने में नाकाम रहें मेहदी हसन
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के हाथों जीवनदान हासिल करने वाले मेहदी मिराज हसन 14वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठें। अक्षर पटेल की गेंद पर उनका कैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पकड़ा। वह 28 गेंदों में 13 रन ही बना सके। 14 ओवर के बाद स्कोर 59/4।
शाकिब अल हसन को शार्दुल ठाकुर ने वापिस भेजा पवेलीयन
शुरुआती बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद शाकिब अल हसन ने एक छोर पर खड़े रहकर बांग्लादेश की पारी को संभाला और मोहम्मद तौहिद हृदोय के साथ शतकीय साझेदारी की। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने शाकिब अल हसन को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया। उन्होंने 85 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के जड़ 80 रन बनाए। इसके अलावा शाकिब अल हसन की तौहिद हृदोय के साथ 101 रन की साझेदारी हुई। 34 ओवर के बाद स्कोर 161/5।
रवींद्र जडेजा ने हासिल की खास उपलब्धि
35वें ओवर में शमीम हुसैन का विकेट हासिल कर रवींद्र जडेजा ने खास उपलब्धि हासिल की। वह वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके पहले अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजित अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह और कपिल देव ने ये मुकाम अपने नाम किया था।
बांग्लादेश ने बनाए 265 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश निर्धारित 50 ओवर में 265 रन बनाने में कामयाब हुई। इस दौरान टीम को आठ झटके लगे। हालांकि, मोहम्मद तौहिद हृदोय और शाकिब अल हसन के अर्धशतक की बदौलत टीम ने ये स्कोर दर्ज किया। तौहिद हृदोय ने 54 रन और शाकिब अल हसन ने 80 रन बनाए। नसून अहमद ने 44 रन का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट निकाल। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के हाथ एक-एक सफलता लगी।
रोहित शर्मा हुए युवा गेंदबाज के हाथों आउट
भारतीय टीम की पारी के पहले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के डेब्यूटेन्ट गेंदबाज तंज़िम हसन के हाथों आउट हुए। इस दौराव वह अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहें।
ईशान किशन-तिलक वर्मा हुए फ्लॉप
रोहित शर्मा के बाद भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और ईशान किशन भी रन बनाने में नाकाम रहें। दोनों बल्लेबाज पांच-पांच रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा को तंज़िम हसन शाकिब ने क्लीन बोल्ड किया, मेहदी हसन मिराज ने ईशान किशन को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा।
शुभमन गिल ने जड़ा शतक
रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद शुभमन गिल ने टीम इंडिया की पारी को संभाला। एक छोर पर खड़े रहकर उन्होंने खूब रन बटोरें और अपने वनडे करियर का पांचवां शतक जड़ा। हालांकि, 121 रन के स्कोर पर वह मेहदी मिराज हसन की गेंद पर मोहम्मद हृदोय के हाथों आउट हुए। लेकिन उनके शतक की बदौलत भारत बांग्लादेश के सामने टिक सकी।
शुभमन गिल के आउट होने के बाद टीम इंडिया का हाल हुआ बुरा
शुभमन गिल के आउट होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हालांकि, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। इसी के साथ भारत के हाथों सुपर-4 में पहली हार लगी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर