टेस्ट के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम से भिड़ने वाली है। इसका पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम मेहमान टीम को रौंदकर इस श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेश को न्योता दिया।
IND vs BAN: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। इसका पहला मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जानी है। हालांकि, इससे पहले सूर्यकुमार यादव और नजमुल हुसैन शांतो को टॉस के लिए बुलाया। जब सिक्का उछाला गया तो भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया गया है।
इन दो खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव और 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कमाल का रहा था।
जहां मयंक यादव ने 150 से भी ज्यादा की रफ्तार से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी बल्ले और गेंद से मचाते नजर आए। अपने प्रदर्शन के दम पर दोनों युवा खिलाड़ी IND vs BAN T20 मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे। जबकि तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और जीतेश शर्मा को बेंच पर बैठना पड़ा।
IND vs BAN: पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग 11: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.
यह भी पढ़ें: भारत देश छोड़, अमेरिका में क्रिकेट खेलने गए Robin Uthappa ने कराई बेइज्जती, डेब्यू मैच में ही 8 रन बनाकर OUT
यह भी पढ़ें: R Ashwin ने पाकिस्तान टीम की गिनाई जमकर खामियां, दिया ऐसा बयान । 'मैं रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी के लायक नहीं हूं..', बांग्लादेश के इस गेंदबाज का बड़ा खुलासा