R Ashwin: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है. विदेश में तो छोड़ ही दीजिए अपने घरने में जीत के लाले पड़ गए हैं. पाकिस्तान ने पिछले 3 सालों में अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं दिती है. दूसरी तरफ भारतीय टीम है, जिन्होंने अपने घर में दबदबा बनाया, भारत ने अपने घर में पिछले 12 सालों से कोई टेस्ट सीरीद नहीं हारी है. वहीं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) ने पाकिस्कान क्रिकेट टीम की मौजूदा हालात पर अपनी चिंता जाहिर की है.
R Ashwin ने पाकिस्तान की हालात पर जताया दुख
रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) क्रिकेट के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अश्विन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की. भारतीय खिलाड़ी 11 विकेटों के साथ मैन ऑफ सीरीज भी चुने गए. भारत के खिलाफ दोयम दर्जे का क्रिकेट खेल रही बांग्लादेश ने पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूफड़ा साफ कर दिया था. वहीं अश्विन ने पाकिस्तान की हालात पर भारतीय खिलाड़ी ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा,
"मैं सच कह रहा हूँ जब मैं कहता हूँ कि पाकिस्तान क्रिकेट की वर्तमान स्थिति और वे जिस दौर से गुज़र रहे हैं, उससे मुझे दुख होता है. और अब स्थिति देखिए, पाकिस्तान ने 3 साल से अधिक समय से घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है."
Ravi Ashwin said - "I am speaking the truth when I say that the current state of Pakistan cricket and the phase they are going through makes me feel sorry. And look at the situation now, Pakistan hasn't won a Test Match at home for more than 3 years". pic.twitter.com/bEALRovfkl
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 6, 2024
बाबर आजम ने दोबारा छोड़ दी कप्तानी
भारत में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद PCB ने बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया था. जिसके बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सीमित ऑवरो का कप्तान नियुक्त किया. लेकिन, कुछ महीनों के बाद शाहीन हो हटाकर बाबर आजम को कप्तान नियुक्त किया गया. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज हार मिली. जिसकी वजह से बाबर फ्लॉप रहे. उनकी जमकर आलोचा भी की गई.
वहीं कप्तान ने अचानक सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी. नए कप्तानों की सूची में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम रेस में आगे चल रहा है. जिन्हें सीमित ऑवर प्रारूप की कमान मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने अपने चहेते के लिए इस प्लेयर को बनाया बलि का बकरा, चंद घंटो पहले सीरीज से किया बाहर