'मैं रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी के लायक नहीं हूं..', बांग्लादेश के इस गेंदबाज का बड़ा खुलासा, मिली थी ऐसी धमकी

Rohit Sharma: हाल ही संपन्न हुई बांग्लादेश टेस्ट सीरीके बाद इस गेंदबाज ने रोहित शर्मा के खिलाफ मिली चेतावनी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा टीम इंडिया के हिटमैन क्यों कहे जाते हैं, इसका अंदाजा उनकी बल्लेबाजी से लगाया जा सकता है। उनके खिलाफ विरोधियों में भी खौफ होता है और इसका डर बांग्लादेश टीम में देखने को मिला। हाल ही में इस टीम के एक गेंदबाज ने बड़ा खुलासा कर चौंका दिया है। हाल ही में संपन्न हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बांग्ला खिलाड़ी ने बताया किया कैसे उन्हें रोहित शर्मा के खिलाफ चेतावनी मिली थी कि वो उनके सामने गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। क्या है पूरा मामला और क्या कुछ उन्होंने खुलासा किया आइये जानते हैं। 

Rohit Sharma के खिलाफ इस बांग्लादेशी गेंदबाज को मिली थी ऐसी वॉर्निंग 

तंजीम साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने बताया कि पहले मैच में कैसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का उन्होंने समने किया. क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में शाकिब ने कहा,

"यह मेरा डेब्यू मैच था. विपक्षी टीम की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी कर रहे थे. सच कहूं तो मैंने कभी अपने दिमाग में इसके बारे में नहीं सोचा था. मुझे बताया गया, मैं बिल्कुल नया हूं. रोहित के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा लेकिन मुझे अपनी क्षमताओं पर भरोसा था. मुझे पता था कि अगर मैं नई गेंद को सही जगह पर रख सकूं तो मैं किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकता हूं. मैंने अपनी ताकत के बारे में सोचा और उन्हें मैदान पर लागू करने की कोशिश की. मैंने कभी नहीं सोचा कि प्रतिद्वंद्वी कौन है."

तंजीम साकिब ने 2023 में किया था डेब्यू 

21 साल के स्टार ने 2023 में श्रीलंका में आयोजित एशिया कप में डेब्यू किया था. कोलंबो में भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में जूनियर शाकिब ने रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) को दो गेंदों पर वापस भेज दिया था. उन्होंने पहले मैच में 7.5 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिये.  रोहित के साथ डेब्यू मैच खेलने उतरे तिलक वर्मा  का भी तंजीम साकिब ने  शिकार किया.  इस मैच में  शुभमन गिल के शतक लगाया था. लेकिन  बावजूद भारत वह मैच हार गया. 

वर्ल्ड कप में लिए थे 11 विकेट 

शाकिब ने टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वह नेपाल के ख़िलाफ़ विनाशकारी मोड में थे. वह टूर्नामेंट में चुने जाने की पहली पसंद नहीं थे. लेकिन  प्रमुख तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम विश्व कप के दौरान घायल हो गए थे. तब  शाकिब ने उस कमी को  पूरा करने के लिए चुना गया. बांग्लादेश के युवा ने विश्व कप मंच पर पहली बार 11 विकेट लिए. इसी आत्मविश्वास के साथ वह रविवार को भारत के खिलाफ पहले टी20 में खेलेंगे. 

ये भी पढ़ें: 'भारत से पाकिस्तान फिक्सिंग कर हारता है..', IND vs PAK मैच पर ये क्या बोल गया ये पाक दिग्गज, बयान से सनसन

Rohit Sharma asia cup 2023 IND vs BAN Tanzim Hasan Sakib