इंदौर टेस्ट में चोटिल हुए टीम इंडिया के 2 सीनियर खिलाड़ी, अब चौथे टेस्ट के साथ ODI सीरीज से होंगे बाहर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
इंदौर टेस्ट में चोटिल हुए टीम इंडिया के 2 सीनियर खिलाड़ी, अब चौथे टेस्ट के साथ ODI सीरीज से होंगे बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचो टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत को 9 विकेट से पहली करारी शिकस्त मिली। रोहित शर्नमा एंड कम्पनी इस मैच को हारने के बाद भी 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा है। इसी बीच टीम इंडिया और टीम मैनेजमेंट के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

टीम के दो धुरंधर खिलाड़ी तीसरे मैच में लगी भयानक चोट के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच और एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर होने वाले है। इस खबर ने भारतीय खेमें हलचल मचा कर रख दी है। आईए जानते उन दो दिग्गज बल्लेबाजो के बारे में इस लेख के जरिए।

IND vs AUS: टीम के दो धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर!

Team India Register third Biggest innings wins against Australia in Test Cricket - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में धूल चटाकर भारत ने रचा बड़ा कीर्तिमान, 76 साल में तीसरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट मैच 5 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को भारत के लिए जतीना बेहद जरूरी है। अगर, भारत इस मैच को हार जाएगी तो इसके साथ ही उसका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलने का सपना भी टूट जाएगा। लेकिन, इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा का सिर दर्द बढ़ा देने वाली खबर सामने आ रही है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चौथे टेस्ट मैच और कंगारूओं के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला से चोट की वजह से बाहर होने वाले है। बता दे कि विराट कोहली को बल्लेबाजी के दौरान बायें हाथ की उंगली में तेज गेंद लगी थी। इसके बाद उन्हें मैदान पर दर्द से कर्राहाते हुए देखा गया था।

वहीं इस चोट के चलते ही वह उसी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए थे। वहीं शुभमन गिल के पेट पर काफी गंभीर चोट आई थी। जिसकी गवाई यह वायरल तस्वीरे दे रही है। वहीं खबरो की माने तो इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का सीरीज के बाकी मैचो में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1631610858580377603?s=20&fbclid=IwAR1eHGD5P4uEOgs1Lh4rQKq4pBy4cacHbt0_J9zb7AjYsU6Z1aUzkqAJgUM

IND vs AUS: कोहली का टेस्ट में फ्लॉप शॉ

Virat Kohli Poor Form in Test Cricket Continues Falling Graph And Unwanted Records IND vs AUS Test Series | नहीं देखा विराट का ऐसा रूप! टेस्ट में कोहली का फ्लॉप शो जारी,

IND vs AUS: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बेशक टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना पा रहे है। लेकिन, उनकी मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार है। उन्होंने जबसे अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोका है जब से वह लगातार शतको का अंबार खड़ा कर रहे है। हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को धाराशायी किया था। इसके बाद से वह एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखा रहे है।

हालांकि, उनका बल्ला टेस्ट क्रिकेट में चलने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंन दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 44 रनों की पारी खेल कर वापसी के संकेत दिए थे। लेकिन, इसके बाद वह अपने बल्ले से रन नहीं बरसा सके है। उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 9 टेस्ट पारियों में 0, 13,12, 15, 6, 12, 44, 20, 22 रन बनाए है।

IND vs AUS: गिल का शानादार रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने 21 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में किया यह खास कमाल, बना डाला बेजोड़ रिकॉर्ड - Shubman Gill became youngest Indian opener to score 50 in Australia in test

IND vs AUS: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जबसे टीम इंडिया में अपना डेब्यू मुकाबला खेला तब से वह रिकॉर्ड का नया अंबार खड़ा कर रहे है। हाल ही में खेली गई न्यूलीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में दोहरा शतक ठोक कर सबसे पहले युवा खिलाड़ी बने है जिन्होंने महज 23 साल की उम्र में यह कारनामा अपने नाम किया है।

वहीं उनके करियर रिकॉर्ड की बात करे तो उन्होंने वनडे में 12 मैचो की 12 पारियों में 73.5 की शानदार औसत से 1254 रन बनाए है। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी आई है। इसके अलावा टेस्ट की 25 पारियों में 736 रन बनाए है। इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।

Virat Kohli team india ind vs aus shubman gill border gavaskar trohpy 2023