IND vs AUS: टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ने की भविष्यवाणी, बताया भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज पर विश्व भर की निगाहें जमीं हुई है. टेस्ट में नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को हराना टीम इंडिया के लिए आशान नहीं होगा.

जिसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को सीरीज जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. लेकिन भारत के सबसे बड़े दुश्मनजीतने वाली टीम की  भविष्यवाणी कर डाली है. वह अकसर टीम इंडिया के खिलाफ कड़ी टीप्पणी करने के लिए जाने जाते हैं.

IND vs AUS सीरीज पर टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ने दी  प्रतिक्रिया

Michael Vaughan test match drawn

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से 13 फरवरी तक खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर फैंस के मन में केवल एक ही सवाल चल रहा है. आखिरकार यह सीरीज कौन जीतेगा? जिस पर खेल पंडितों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया दिग्गजों का मानना है कि कंगारू टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकती है. लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देने वाले भारत के सबसे बड़े दुश्मन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इस सीरीज पर अपनी राय फैंस के साथ ट्विटर पर साझा की.

जब माइकल वॉन से ट्विटर पर एक फैन ने पूछा कि आखिर भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सा देश बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का विजेता होगा, तो उन्होंने बिना कोई देर किए अपना जवाब दे दिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर कहा कि ‘इंडिया जीतेगी’.

घर में मिली हार का बदला लेना चाहेंगी ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS

भारत को भारत  में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नही होता है. क्योंकि टीम इंडिया का घर में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. यह बात कंगारू भी जानते हैं. चाहें वह नबंर-1 रैंक पर क्यों नी हो. ऐसे में एक बात साफ है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया को साल 2018-2019 और 2020-2021 ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला वह इस दौरे पर चुकता करना चाहेंगे. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया नें साल 2004 के बाद से भारत की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में वह इस सीरीज को जीत इस मिथक को तोड़ना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदल गई पूरी टीम इंडिया, BCCI ने अचानक इन 6 खिलाड़ियों को दी एंट्री

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...