रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने वाली है। 22 अक्टूबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा। बीते शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें कई बदलाव देखने को मिले। रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार टीम में जगह पाने में नाकाम रहा। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भारतीय टीम को इस खिलाड़ी की कमी खल सकती है।
रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जाएगी। 22 नवंबर से शुरू होने वाली इस श्रृंखला के आखिरी और पांचवें मैच का आयोजन 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में होगा। बीसीसीआई ने इसके लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सबसे बड़ा हथियार कहे जाने वाले मोहम्मद शमी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।
पिछले 11 महीने से टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को वापसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाई और अपने टखने की सर्जरी करवाई। इस चोट से मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।
टीम को खल सकती है कमी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मोहम्मद शमी के अनुपलब्ध रहने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम नुकसान हो सकता है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की थी। हालांकि, उस दौरान वह टीम की पहली पसंद नहीं थे। हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बवाल काट दिया। इसके बाद से ही उन्हें टीम का प्रमुख खिलाड़ी माना जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया जमीन पर रोहित शर्मा को उनकी कमी खल सकी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ले चुका है 44 विकेट
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) दबाव की स्थिति में भी विकेट लेने में सक्षम हैं। अगर उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाता तो भारतीय टीम का गेंदबाजी क्रम और भी मजबूत हो जाता। बता दें कि मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया में आठ टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 31 सफलताएं हासिल की है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.55 का रहा। जबकि कंगारू टीम के खिलाफ 12 मैच में वह 44 विकेट ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें: R Ashwin ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ बने नंबर-1 गेंदबाज