भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज दूसरा मुकाबला 24 सिंतबर को इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त बना लगी है.
ऐसे में केएल राहुल दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे. जबकि पैट कमिंस सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. लेकिन इंदौर में खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. आइए इस रिपोर्ट में जानते है कि दूसरे मुकाबले में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज ?
IND vs AUS: मैदान पर छाए रहेंगे बादल
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम को लेकर जो अपडेट सामने आ रहा है. उससे फैंस काफी निराश हो सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बादल को छाए रहेंगे.
इसी के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. हालांकि बारिश होने के आसार 30 फीसद है. यह सिर्फ एक अनुमान है जो बढ़ और घट भी सकता है. जबकि रविवार को यहां का तापमान दोपहर 26 डिग्री लेकर शाम को 22 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
कुछ ऐसा रहेगा पिचका मिजाज
अब बात इंदौर क्रिकेट स्टेडियम में बनी पिच (Pitch Report) की बात करते हैं. यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल है. हालांकि इस पिच पर गेंदबाजों को काफी उछाल मिलता है जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा तो मिडिल ओवर में स्पिनर गेंदबाज भी अपना प्राभाव छोड़ सकते हैं. इस पिच पर औसतन स्कोर 325-350 है. ऐसे में बाद में बैटिंग करने वाली टीम आसानी से 300 रनों के लक्ष्य को चेज कर सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के पास लंबी बैटिंग लाइनअप जो इस पिच पर बड़ा टोटल खड़ा कर सकती है.
यह भी पढ़े: अश्विन को वर्ल्ड कप में एंट्री देने के लिए राहुल द्रविड़ ने रची साजिश, मोहाली से आई चौंकाने वाली खबर