भारत-पाकिस्तान की जंग के लिए लॉक हुआ इंडिया का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल स्टेडियम, वनडे विश्व कप में यहां होगी दोनों की भिड़ंत

author-image
Nishant Kumar
New Update
narendra modi stadium , ind vs pak , odi world cup 2023, India vs Pakistan

IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होना है. इसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। खासकर फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। अक्टूबर से नवंबर तक होने वाले इस वर्ल्ड कप का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच ये हाई वोल्टेज मैच किस मैदान पर खेला जाएगा? इसकी जानकारी सामने आई है।

आईसीसी के बड़े इवेंट में होता है भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना

IND vs PAK ODI WC 2023: दिल्ली और चेन्नई में हो सकते हैं भारत-पाक मैच

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों ही एक-दूसरे के घोर विरोधी हैं। राजनीतिक वजहों से ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में ही मिलती हैं। इस वजह से दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस वजह से दर्शकों की निगाहें भी इस हाई वोल्टेज मैच पर टिकी हैं. इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, Gujarat

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच यह महा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. क्योंकि इससे पड़ोसी देश के प्रशंसकों के लिए यात्रा की दूरी कम हो जाएगी. मालूम हो कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व कप का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी क्षमता 1 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेल सकता है. इसके अलावा बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर रविवार को खेला जाएगा।

इन 12 जगहों पर खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप 2023

आपको बता दें कि अहमदाबाद के अलावा जिन शहरों को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है उनमें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाने हैं, जिसमें 3 नॉक आउट मैच होंगे। वर्ल्ड कप कुल 46 दिन तक होना है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आया सामने, इन 12 शहरों में खेले जाएंगे 48 मुकाबले, जानिए कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

IND vs PAK india vs pakistan Narendra Modi Stadium ODI World Cup 2023