IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्राफी खेली जा रही है. इस सीरीज के तुरंत बाद 17 मार्च से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. टेस्ट सीरीज के बाद घरेलू जमीन पर टीम इंडिया एक और लिमिटेड ओवर सीरीज जीतना चाहेगी और इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसे मैच विनर खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है जो अकेले दम पर मैच जीतने का दम रखता है. 7 महीने बाद टीम इंडिया मने कमबैक कर रहे ये घातक खिलाड़ी टीम का ट्रम्प कार्ड साबित होगा.
7 महीने बाद रोहित ने चुना ये घातक आलराउंडर
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बीसीसीआई ने हाल ही में वनडे टीम का ऐलान किया था. इस चुनाव के साथ ही टीम में लम्बे समय के बाद एक ऐसे मैच विनर खिलाड़ी की वापसी हो रही है जो कंगारू टीम के लिए खतरा साबित हो सकता है. रोहित शर्मा ने टीम में रविन्द्र जडेजा के रूप में वर्ल्ड क्लास आलराउंडर की वापसी कराई है जो अपनी बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग से मैच का रुख पलटने का दम रखता है.
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा के ऊपर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका अदा करने की भी जिम्मेदारी होगी. रवींद्र जडेजा अपनी कातिलाना गेंदबाजी और फील्डिंग से भी कहर मचाएंगे. रविन्द्र जडेजा शानदार स्पिन गेंदबाज़ी टीम के अलावा मिडिल आर्डर में तेज़ी से रन बनाने में भी माहिर है.
कंगारुओं को पस्त करने में माहिर
टीम इंडिया में चोट के चलते लम्बे समय से बाहर चल रहे रविन्द्र जडेजा ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी (IND vs AUS) में वापसी की है. पहले दोनों टेस्ट मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम को जमकर परेशान किया है. टेस्ट फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और फिर अपनी फिरकी की मदद से टीम को जीत दिलवाने वाले जडेजा अब वनडे फॉर्मेट में कहर मचाने के लिए तैयार है.
जडेजा अपनी गेंदबाज़ी के चलते मैच में अपनी छाप छोड़ने में माहिर है. बल्ले और गेंद के अलावा फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा का योगदान टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. रवींद्र जडेजा ने 62 टेस्ट मैचों में 259 विकेट हासिल किए हैं और 2619 रन भी बनाए हैं. वनडे मैचों में 189 विकेट और 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 विकेट जबकि बल्ले से वनडे मैचों में 2447 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 457 रन बनाए हैं. इसके अलावा 210 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 132 विकेट हासिल किए हैं और 2502 रन भी बनाए हैं.