भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच हाई वोल्टेज वाला होता है. जिसमें दर्शक ही नहीं खिलाड़ी भी आपस में भिड़ जाते हैं. भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से होता है. पिछले काफी वक्त से दोनों देश द्विपक्षीय सीरीज में नहीं भिड़े हैं. लेकिन कुछ वक्त पहले ही दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप में एक रोमांचक मैच खेला गया था, जिसमें पाक ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
ऐसा कई बार देखा गया है कि IND vs PAK के बीच मैच खत्म होने के बाद स्टैंड्स में बैठे दर्शक आपस में भिड़ जाते हैं. लेकिन एक मैच में कुछ अलग ही देखने को मिला था. भारत और पाकिस्तान के मैच में दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गये थे. ये विवाद इतना बड़ गया कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को गाली देने लगे.
गंभीर-अफरीदी के बीच हुई लड़ाई
भारत और पाकिस्तान के मैच में लोग काफि दिलचस्पी लेते है. क्योंकि दोनों टीमें चिर प्रतिद्वंदी हैं. साल 2007 की बात है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक मैच खेला जा रहा था. अक्सर आपने समर्थकों को लड़ते झगड़े देखा होगा. लेकिन यहां बिल्कुल उल्टा था. भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 वनडे मैच खेला जा रहा था. जिसमें गौतम गंभीर और शाहिद आपसे में भिड़ गये.
ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों खिलाड़ी गाली गलौच तक की नौबत आ गई. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस लड़ाई को दुनिया आज भी को याद करती है. दरअसल, गंभीर, शाहिद की गेंद पर सिंगल के लिए दौड़ रहे थे. तभी दोनों की टक्कर हुई और गौतम गंभीर को लगा कि अफरीदी ने जान-बूझकर ऐसा किया है. उसके बाद दोनों में बहस होने लगी. इसी बीच दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गए.
अकमल और गंभीर के बीच हुई थी कहासुनी
IND vs PAK के ज्यादा मैच हाई वोल्टेज वाले ही होते है. जिसमें इस तरह की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जब जब हार का सामना करना पड़ता है तो उनका पाकिस्तान में जीना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है.ऐसा ही कुछ नजारा भारत में भी देखने को मिलता है. ऐसा पहली बार नहीं जब खिलाड़ी आपसमें भिड़े हो.
2010 एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल बैटिंग कर रहे गौतम गंभीर के खिलाफ बेवजह अपील कर उन्हें परेशान कर रहे थे. तब गंभीर और अकमल के बीच खूब बहस हुई. आखिरकार धोनी को बीच बचाव करना पड़ा.
खेल के मैदान के बाहर सभी खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हैं. भारत में आईपीएल के दौरान दुनियाभर से खिलाड़ी हिस्सा लेने आते हैं. जो भारत की मेहमानदारी के कायल हो जाते हैं.
और पढ़े: Ricky Ponting ने चुने बेहतरीन टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल है एक भारतीय का नाम