IND-A vs PAK-A 6th T20 Prediction in Hindi: हाई-वोल्टेज मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 16 Nov 2025, 11:32 AM

IND-A vs PAK-A 6th T20 Prediction
IND-A vs PAK-A T20 Rising Stars Asia Cup 2025

IND-A vs PAK-A 6th T20 Prediction: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे, जहां यह हाई-वोल्टेज मुकाबला T20 राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 के रोमांचक टूर्नामेंट में खेला जाएगा। इंडिया-ए ने टूर्नामेंट में 148 रन की बड़ी जीत के साथ शुरुआत की है पाकिस्तान-ए ने भी ओमान के खिलाफ 40 रन से मैच जीता है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचइंडिया-ए ने जीतेपाकिस्तान-ए ने जीतेड्रॉ/टाई
1100

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

इंडिया-ए टीम ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं वहीं पाकिस्तान ए ने 3 मैच जीते हैं।

इंडिया-ए WLWWW
पाकिस्तान-ए WLWWL

दोहा में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

इंडिया-ए बनाम पाकिस्तान-ए दूसरा मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन है। इस मैदान पर 49 मैच खेले गए हैं जिसमें 53% पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs50 Runs49 Runs
10 Overs77 Runs75 Runs
15 Overs118 Runs103 Runs
20 Overs171 Runs143 Runs

पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांचों मैच जीते हैं।

IND-A vs PAK-A 6th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • वैभव सूर्यवंशी: इन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में 342.86 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली है। इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

  • जितेश शर्मा: भारतीय टीम के कप्तान है इन्होंने पिछले मैच में 83 रन की नाबाद पारी खेली है। यह भी इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

IND-A vs PAK-A 6th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • गुरजपनीत सिंह: यह इंडिया ए टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं इन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • उबैद शाह: पाकिस्तान के तरफ से पहले मैच में इन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

IND-A vs PAK-A 6th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंडिया ए इस मैच में विजेता रह सकती है। पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 42 गेंद में 144 रन ठोके हैं। इस मैच में भी ये अपने तेवर बरकरार रखना चाहेंगे।

इंडिया ए की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है। टीम के अधिकतर खिलाड़ी T20 फॉर्मेट में काफी मुकाबला खेल चुके हैं कप्तान जितेश शर्मा ने भी पिछले मैच में 83 रन बनाए हैं। पाकिस्तान ए टीम ने भी ओमान के खिलाफ 200 रन का आंकड़ा पार किया है लेकिन इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम दबाव महसूस करती है। पिछले साल खेले गए मैच में भी पाकिस्तान 7 रन से हार गई थी।

IND-A vs PAK-A 6th T20 Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

इंडिया-ए: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (c), नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा.

पाकिस्तान-ए: मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (c), साद मसूद, गाजी घोरी, मुबाशिर, उबैद शाह, मोहम्मद सलमान, अहमद दानियाल.

इंडिया-ए बनाम पाकिस्तान-ए T20 राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए स्क्वाड:

इंडिया-ए: जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर) वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैश्यक।

पाकिस्तान-ए: इरफान खान (कप्तान), गाजी गोरी (विकेटकीपर) मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, साद मसूद, मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान मिर्जा, खुर्रम शहजाद, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास

Tagged:

T20I Rising Stars Asia Cup 2025 IND-A vs PAK-A 6th T20 Prediction IND-A vs PAK-A

दोहा की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ों को हल्की मदद मिल सकती है।

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती है तो बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

यह मैच Sony Sports TEN नेटवर्क SonyLIV और FANCODE ऐप पर उपलब्ध रहेगा