/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/LBRv2EryKGIUICSnMjAo.jpg)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 12वां मैच इस समय मुंबई इंडियंस और गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े में खेला जा रहा है। पावर प्ले की समाप्ति के साथ ही मुंबई इंडियंस ने केकेआर के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था और मैच पर अपना कब्जा लगभग कर लिया है। मगर जहां एक तरफ फैंस इस धमाकेदार मुकाबले का मजा ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ एक कप्तान ने अचानक अपनी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। अब यह खिलाड़ी अपनी टीम की कप्तानी दोबारा करता नहीं दिखाई देगा, जो कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
क्रैग ब्रैथवेट ने दिया कप्तानी से इस्तीफा/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/IwOSPnPXO8EOylyXHizi.jpg)
जहां एक तरफ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) खेली जा रही है, तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने अचानक कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया है। इस साल वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट टीम की मेजबानी करनी थी, लेकिन उससे पहले ही क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि क्रैग ब्रैथवेट ने मार्च 2021 में पहली बार कैरिबियाई टीम की कमान को संभाला था, जिसके बाद उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज टीम ने कई उपलब्धियों को हासिल किया था। खास कर क्रैग ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज की यह जीत गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर आई थी।
100 टेस्ट के करीब पहुंचे क्रैग ब्रैथवेट
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी के पद से इस्तीफा क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड को सौंप दिया है। ब्रैथवेट की टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद सीडब्ल्यूआई ने एक बयान जारी करते हुए रहा कि वह टीम में बदलाव का दौर सुनिश्चित करना चाहते थे। यही कारण है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ताकि वह खुद को एक बार फिर टीम में स्थापित करने के लिए थोड़ा और समय दे सके। वह अपने 100 मैचों से सिर्फ दो टेस्ट दूर हैं और वह इन मैचों में बिना किसी अतिरिक्त जिम्मेदारी के बल्लेबाजी में अपना दोगुना प्रदर्शन करना चाहते थे।
ऐसा रहा है ब्रैथवेट का करियर
32 वर्षींय क्रैग ब्रैथवेट ने साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अब तक कैरिबियाई टीम के लिए कुल 98 टेस्ट खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33.15 की औसत से 5935 रन निकले हैं। वहीं, इसके अलावा वह 12 शतक और 31 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। क्रैग ब्रैथवेट टेस्ट में 29 सफलताएं भी अर्जित कर चुके हैं। जबकि 2016 में वनडे डेब्यू करने वाले क्रैग ब्रैथवेट सिर्फ 10 मुकाबले ही खेल सके और 27.80 की औसत से 278 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। ब्रैथवेट ने आखिरी बार वेस्टइंडीज का वनडे में प्रतिनिधित्व साल 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध किया था, लेकिन इसके बाद से सिर्फ वह टेस्ट फॉर्मेट में खेलते दिखाई दिए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज का यह दिग्गज कभी आईपीएल (IPL 2025) में नहीं खेला है। लेकिन उम्मीद की कि वह भविष्य में आईपीएल (IPL 2025) में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए आई बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह हुए फिट, इस दिन होगी टीम में वापसी
ये भी पढ़ें- LSG vs PBKS: लखनऊ के गेंदबाजों पर धावा बोलने को तैयार पंजाब, अबकी बार 300 पार! ये प्लेइंग-XI करेगी बेड़ा पार