हार्दिक पंड्या हुए IPL 2024 से बाहर, तो रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा मुंबई इंडियंस का कप्तान

Published - 24 Dec 2023, 06:42 AM

Hardik Pandya हुए IPL 2024 से बाहर, तो रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा मुंबई इंडियंस का कप्ता...

Hardik Pandya: आगामी आईपीएल सीज़न का आगाज़ मार्च 2024 के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद है. सभी टीमें आईपीएल 2024 से पहले अपने खेमे में बड़ा बदलाव कर रही है. पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में कई बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को अपने दल में ट्रेड लिया.

इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा की जगह पर उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया है. विश्व कप 2023 के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे और अभी तक वे फिट नही हो सके हैं. अगर वे आईपीएल 2024 तक पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी मुंबई की कमान संभाल सकता है.

चोट से उबर रहे हैं Hardik Pandya

दरअसल विश्व कप 2023 के दौरान पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके पैर में गंभीर चोट लगी थी. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंड्या अभी तक फिट नहीं हुए हैं और वे अपनी चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में वे अफागानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ और आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं. अगर वे आगामी आईपीएल सीज़न तक पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कमान सौंपी जा सकती है.

ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

आईपीएल 2024 में पंड्या की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं. रोहित को पहले ही कप्तानी छीन ली गई है. ऐसे में वे उन्हें अगर दुबारा कप्तानी मिलती भी है तो रोहित कप्तान बनने से मना कर सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. वे कई सालों से एमआई के लिए शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसके अलावा बतौर कप्तान उनका आंकड़ा भी बेहद शानदार है. इस लिहाज़ से जस्सी को कमान सौंपी जा सकती है.

कप्तानी में शानदार आंकड़ें

जसप्रीत बुमराह ने साल 2023 में भारतीय टी-20 की कमान संभाली थी. उन्हें बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए टी-20 सीरीज़ का कप्तान बनाया था. बतौर कप्तान बुमराह ने भारत को 2-0 से श्रंखला जीताई थी. इसके अलावा उनका नीजी प्रदर्शन भी उमदा रहा था. उन्होंने इस मैच में 2 विकेट अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम

यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के तुरंत बाद इस फ्रेंचाइजी टीम को किया गया बाहर, अब अगला सीजन नहीं खेलेगी आपकी पसंदीदा टीम