रणजी में एक ही टीम के 2 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, एक साथ मिलकर ठोका दो दोहरा शतक, मिलकर बना डाले 450 से ज्यादा रन

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर दोहरा शतक ठोका और मिलकर 450 रन से अधिक बना डाले।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Ranji Trophy 2024-25 History

Ranji Trophy: भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है, जिसमें भारत के युवा खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए सपना संजोए खिलाड़ी घरेलू प्रथम श्रेणी (Ranji Trophy) में शतक पर शतक ठोके जा रहे हैं। इसी बीच रणजी (Ranji Trophy) में एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है। विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए दोनों ने एक ही मैच की पारी में दोहरा शतक ठोक दिया है। खास बात यह है कि दोनों ने मिलकर ही टीम के टोटल में 450 रन से अधिक का योगदान दिया है।

एक ही पारी में दो दोहरे शतक

Ranji Trophy 2024-25

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले में एमपी के कप्तान शुभम शर्मा और सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने दोहरा शतक ठोका। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 373 रनों की अहम साझेदारी निभाई। खास बात यह है कि यह मध्य प्रदेश के लिए दूसरे विकेट के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे बड़ी साझेदारी है। जबकि इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी में भी यह शीर्ष पर पहुंच गई है। एमपी के कप्तान शुभम शर्मा ने 280 गेंदों पर 208 रन की पारी खेली थी, जिसमें 18 चौके और 1 सिक्स शामिल था। वहीं, हर्ष ने 387 गेंदों पर सबसे ज्यादा 258 रन बनाए थे। हर्ष की इस पारी में 25 चौके और चार सिक्स शामिल थे।

मध्य प्रदेश ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

कप्तान शुभम शर्मा और हर्ष गवली के दोहरे शतक की मदद से मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 670/7 विकेट पर पारी को घोषित कर दिया था। इसमें खास बात यह कि शुभम शर्मा और हर्ष गवली ने टीम के 670 के टोटल में 450 से अधिक रनों का योगदान दिया था। कप्तान और ओपनर के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने 52, सागर सोलंकी ने 72 रन का योगदान दिया था। जबकि सुभ्रांशु सेनापति ने 44 रन का योगदान दिया था। बता दें कि इस रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार भी एमपी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन वह महज 10 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।

यूपी ने की शानदार वापसी

उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के फ्लॉप होने के बाद यूपी के बल्लेबाजों ने उनकी मुकाबले में शानदार वापसी करवाई है। यूपी को एमपी के खिलाफ अभिषेक गोस्वामी और माधव कौशिक ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 202 रन की अहम साझेदारी निभाई, लेकिन 80 के निजी स्कोर पर माधन कौशिक एमपी के ऑफ स्पिनर सारांश जैन की गेंद पर चकमा खा गए और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी, जिसपर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। वहीं, अभिषेक गोस्वामी शानदार शतक ठोक चुके हैं। कुलदीप यादव भी यूपी की ओर रणजी (Ranji Trophy) क्रिकेट में चोट से वापसी कर रहे हैं। चोट के बाद खेल रहे कुलदीप ने इस मैच में 31 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 124 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें- 84 रन ठोकने के बाद शार्दुल ठाकुर ने गेंद से लगाई आग, मात्र 48 रन देकर किये इतने शिकार, मैदान छोड़कर भागी विरोधी टीम

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4,4.... वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का टेस्ट में धमाल, 375 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया क्रिकेट जगत में हंगामा

 

Ranji trophy Ranji Trophy 2024-25