4,4,4,4,4,4,4.... वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का टेस्ट में धमाल, 375 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया क्रिकेट जगत में हंगामा

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) की एक पारी इस समय काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 375 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली।

author-image
CA Hindi Author
New Update
brian lara test Batting

Brian Lara: एक समय था जब वेस्टइंडीज की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हुआ करते थे। इस कैरिबियाई टीम के सामने दुनिया की हर टीम खेलने कतराती दिखाई देती थी, लेकिन अब वह वेस्टइंडीज अपना अस्तित्व बचाने के लिए भी संघर्ष कर रही है। दो बार वनडे विश्व विजेता टीम रह चुकी वेस्टइंडीज इस समय एक-एक मैच जीतने के लिए भी जूझती दिखाई देती है, लेकिन इसी बीच ब्रायन चार्ल्स लारा (Brian Lara) की एक पारी को उनके फैंस खूब याद कर रहे हैं उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए पारी में 375 रन ठोक दिए। उनकी यह पारी उस समय आई जब अन्य बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहा था।

खेली 375 रन की पारी

brian lara

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) को आज भी उनके फैंस उनकी लंबी पारियों के लिए याद करते हैं। उनकी ऐसी ही एक खास पारी साल 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिली थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरिबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। उनके शुरुआत दो विकेट महज 12 रन पर गिर गए थे, लेकिन यहां से नंबर तीन पर उतरे ब्रायन लारा ने पारी को संभाला और वेस्टइंडीज को विशालकाय स्कोर पर पहुंचाया।

लारा ने इस मैच में कुल 538 गेंदों पर 375 रन की पारी खेली थी, जिसमें 45 चौके शामिल थे। लारा के तिहरे शतक की बदौलत वेस्टइंडीज पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 593 रन पर पारी घोषित कर देती है। एक समय जो वेस्टइंडीज सस्ते में निपटे दिखाई दे रही थी, उसी टीम ने इंग्लैंड के स्टार गेंदबाजों के सामने 593 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया था।

इंग्लैंड ने किया पलटवार

593 रन के विशाल स्कोर के सामने इंग्लैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। उनके भी दो विकेट 70 के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन यहां से रॉबिन स्मिथ और कप्तान माइकल एथरटन ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। इन दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक ठोका। जहां कप्तान माइकल ने 135 रन की पारी खेली, तो वहीं रॉबिन स्मिथ के बल्ले से 175 रन निकले, जिसके दम पर इंग्लैंड भी पहली पारी में 593 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में वह बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लेते हैं, लेकिन तब तक मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाता है। लेकिन लारा (Brian Lara) की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

लारा का शानदार करियर

ब्रायन लारा (Brian Lara) का करियर वेस्टइंडीज के लिए काफी शानदार रहा था। इस बाएं हाथ के दिग्गज ने अपने करियर में कुल 131 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 52.88 की दमदार औसत के साथ कुल 11953 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 48 अर्धशतक शामिल थे। उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 400 रन था। वह टेस्ट में 400 का नायाब आंकड़ा छूने वाले मात्र चौथे खिलाड़ी थे। 

टेस्ट के अलावा वनडे में भी लारा का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। दिग्गज ने 299 मैच में 40.48 की औसत से कुल 10405 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 19 शतक और 43 अर्धशतक निकले हैं। लारा की गिनती उन चुनिंदा खिलाड़ियों में की जाती हैं, जिन्होंने एक समय पर पूरे क्रिकेट जगत पर राज किया था। लारा के खौफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके सामने बड़े से बड़े गेंदबाज गेंदबाजी करने से कतराते दिखाई देते थे। उनकी कवर ड्राइव आज भी युवाओं के भी काफी फेमस है।

ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में डेब्यू का लालच देकर सेलेक्टर्स ने निकाल दी पूरी उम्र, उसने 19 रन देकर झटके 5 विकेट

ये भी पढ़ें-  1 या 2 बार नहीं बल्कि 3 बार बेईमानी कर टीम इंडिया ने जीता मैच, कन्कशन सब्स्टीट्यूट का फायदा उठाकर क्रिकेट को किया शर्मिंदा

Brian Lara west indies cricket team WI vs ENG