Shardul Thakur: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर कमाल की फॉर्म में खेल रहे हैं। वह न सिर्फ बल्ले से दमदार पारियां खेल रहे हैं, बल्कि गेंद से भी विकेट चटका रहे हैं। शार्दुल (Shardul Thakur) इस समय मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह दोनों विभागों में लगातार खुद को साबित कर रहे हैं, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी दिखाई दे रही है। शार्दुल ने मेघालय के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले गेंद और फिर बल्ले से खूब कहर बरपाया और अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई।
मेघालय को मुंबई ने किया पस्त
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/01/hkkB2ICcED03MzJyw0wf.png)
इस मैच में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले मेघालय को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन मेघालय को भी नहीं पता था कि उनकी यह पारी महज 24.3 ओवर में 86 रन पर सिमट जाएगी। मेघालय के खिलाफ पहली पारी में शार्दुल की धारधार गेंदबाजी के आगे मेघालय के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। मेघालय के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जबकि उनका एक समय पर स्कोर 2 रन पर 6 विकेट हो गया था, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम को 86 रन तक पहुंचाया। बता दें कि मेघालय के खिलाफ पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने 3 गेंद पर 3 विकेट झटककर अपनी हैट्रिक पूरी की। शार्दुल (Shardul Thakur) ने पहली पारी में 4 शिकार किए थे।
इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और लगभग हर बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर बनाया। इसी बीच शार्दुल ठाकुर ने भी बहती नदी में हाथ धो लिए और मेघालय के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए महज 30 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया। लेकिन उनका बल्ला यही नहीं थमा, इसके बाद उन्होंने 42 गेंदों पर 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच छक्के और नौ चौके मारे थे। शार्दुल में मेघालय के गेंदबाजों को 200 के स्ट्राइक रेट से धोया और मुंबई ने अपनी पहली पारी 671/7 घोषित कर दी।
ठाकुर लौटे फॉर्म में
इसके बाद दूसरी पारी में मेघायल के बल्लेबाजों ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस बार भी उनके सामने गेंद से शार्दुल ठाकुर बीच में आ गए। बल्ले से पिटाई करने के बाद दूसरी पारी में शार्दुल ने 9 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मेघालय की दूसरी पारी महज 129 रन पर सिमट गई और मुंबई ने यह मुकाबला पारी और 456 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।
शार्दुल को दोनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने जे एंड के के गेंदबाजों के खिलाफ पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 119 रन की दमदार पारी खेली थी। उनका हालिया फॉर्म को मद्देनजर रखते हुए उनकी टीम इंडिया में जल्द ही वापसी संभव दिखाई दे रही है। इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अलग शार्दुल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए चुना जाए।
ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4,4.... वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का टेस्ट में धमाल, 375 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया क्रिकेट जगत में हंगामा
ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में डेब्यू का लालच देकर सेलेक्टर्स ने निकाल दी पूरी उम्र, उसने 19 रन देकर झटके 5 विकेट