Kavya Maran: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हाल ही में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस बार का ऑक्शन आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ऑक्शन बनकर सामने आया है। हर टीम एक बार फिर से नए सिरे से खिताब जीतने के लिए तैयार नजर आ रही है।पिछले साल आईपीएल में फाइनल तक का सफर तय करने वाली काव्या मारन (Kavya Maran) की हैदराबाद टीम ने अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है। मेगा ऑक्शन में इस बार टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया है जिसके खेलने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं…
यह भी पढ़िए- न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, 15 महीने से बना है टीम इंडिया पर बोझ, फिर भी बाहर नहीं होता ये खिलाड़ी
शमी के खेलने पर खड़े हो रहे हैं सवाल
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी से वापसी करने के बाद घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए उनको फिट नहीं माना जा रहा है और इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनको नहीं बुलाया गया है। एनसीए की तरफ से उनको टीम इंडिया के लिए अनफिट घोषित कर दिया है। इसी के चलते अब उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में काव्या मारन (Kavya Maran) की भी मुश्किलें कहीं ना कहीं बढ़ गई होंगी।
कब होगी शमी की टीम इंडिया में वापसी?
मोहम्मद शमी इस साल होने वाले आईपीएल (IPL 2025) से भी बाहर होते नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2024 में भी उनको इंजरी के चलते ही बाहर होना पड़ा था। फिलहाल वो घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं लेकिन उनकी चोट को लेकर एनसीए से क्लीन चिट सामने नहीं आ रही है। साल 2023 में विश्व कप के फाइनल के दौरान शमी इंजर्ड हो गए थे और उसके बाद से ही क्रिकेट से दूर हो गए थे। एक साल के बाद उनकी क्रिकेट के मैदान पर तो वापसी हुई है लेकिन टीम इंडिया में एंट्री नहीं हो पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। अगर नहीं होती तो काव्या मारन (Kavya Maran) के लिए भी ये किसी झटके से कम नहीं होगी।
SRH ने शमी को 10 करोड़ में खरीदा
आईपीएल (IPL 2025) में मोहम्मद शमी 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं और इस बार के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनको 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में चोट के कारण से बाहर रहने से पहले वो गुजरात की टीम से खेलते हुए नजर आ रहे थे। दो सीजन में गुजरात की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 48 विकेट झटके थे।