वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए फिक्स हो गई भारत की 15 सदस्यीय टीम, सूर्या-हार्दिक की चढ़ाई बलि, संजू सैमसन को चुना कप्तान

वेस्ट इंडीज के साथ भी टीम इंडिया (Team India) की टी20 सीरीज होनी है। इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है तो वहीं कईर् और युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) का टी20 में प्रदर्शन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बेहद ही शानदार रहा है। हाल ही में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी। इसके साथ ही आगामी साल में भी टी20 का भरपूर एक्शन फैंस को देखने को मिलने वाला है। 

आगामी साल में वेस्ट इंडीज के साथ भी टीम इंडिया (Team India) की टी20 सीरीज होनी है। इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है तो वहीं कईर् और युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता भी दिखाई दे सकता है….

यह भी पढ़िए- भारतीय टीम का सबसे मतलबी खिलाड़ी निकला ये सीनियर क्रिकेटर, अपने फायदे के लिए पूरी टीम से किया खिलवाड़

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज

Team India

साल 2026 में सितंबर और अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया (Team India) और वेस्ट इंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच इससे पहले साल 2023 में टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को 3-2 से हराया था। ऐसे में इस साल होने जा रही सीरीज में टीम इंडिया पिछली हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।

संजू सैमसन को मिल सकती है कप्तानी

वेस्ट इंडीज के साथ होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान संजू सैमसन को बनाया जा सकता है। संजू सैमसन का प्रदर्शन बीते कुछ समय में शानदार रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले 4 मैचों में उनके बल्ले से दो शतक निकले थे। इसी के साथ एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाने वाले वो पहले और इकलौते बल्लेबाज भी बने हैं। इसके अलावा उनको घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए कप्तानी करने का अनुभव है। 

सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम?

वेस्ट इंडीज की टीम इस सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आ रही है। इस दौरे पर 3 वन-डे मैचों की सीरीज के साथ साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। सूर्याकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India)…

संजू सैमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, साई किशोर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव, यश दयाल

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- सिडनी टेस्ट से पहले बॉर्डर-गावस्कर के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, शमी को फिर जगह नहीं, ये 4 फ्लॉप खिलाड़ी शामिल

 

team india IND vs WI 1st T20 Sanju Samson