IND vs AUS: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को खेला जाना है। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच की रायवलरी को देखते हुए फैंस सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS) के लिए काफी उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया को फाइनल में हराया था, जिसकी चोट फैंस आज भी नहीं भूल सके हैं। लेकिन टीम इंडिया के पास भी एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसका बल्ला अगर सेमीफाइनल में चल गया, तो कंगारू टीम के खिलाफ खिलाड़ी अकेले ही जीत दिला देगा।
इस खिलाड़ी का चला बल्ला, तो अकेले ही दिला देगा जीत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/Q2ouC9GuZS0oTNHz42P3.png)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पुरानी लय में दिखाई दिए हैं। हालांकि, वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभी तक के मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लेकिन सेमीफाइनल (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का बल्ला धमाल मचा सकता है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब रन भी बनाए हैं। साथ ही कप्तान रोहित को वनडे विश्वकप फाइनल (IND vs AUS) का हिसाब भी बराबर करना है।
अगर रोहित शर्मा का बल्ला सेमीफाइनल में चल जाता है, तो वो अकेले ही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के हुनर रखते हैं। फैंस एक बार फिर से उम्मीद कर रहे हैं कि टी-20 विश्वकप की तरह ही सेमीफाइनल में रोहित का बल्ले से खूब रन निकले और टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल जाए।
टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को किया था बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/XqNhmxsisjelmnq3ew6H.jpg)
टी-20 विश्वकप 2024 के 51वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें (IND vs AUS) आमने-सामने थीं। उस मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी थी। मैच के दूसरे ही ओवर में विराट कोहली 0 पर आउट हो गए थे। फिर कप्तान रोहित ने मैच की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया। मैच में रोहित ने सबसे ज्यादा 224 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना शुरू किया।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 41 गेंदों पर 92 रन पारी खेली। इस पारी में रोहित शर्मा ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने 7 चौके और 8 छक्के लगाकर विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। टीम इंडिया में मैच को 24 रन से जीता था। जिसके बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट मिला था और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा (Rohit Sharna) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खूब चलता है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने कुल 23709 रन बनाए हैं। जिसमे रोहित शर्मा ने 8 सेंचुरी लगाई है और एक डबल सेंचुरी भी जड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के होने वाले सेमीफाइनल मैच में फैंस कप्तान रोहित शर्मा से अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में किया हैरान, इस वजह से अक्षर पटेल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
ये भी पढे़ं- IND vs AUS सेमीफाइनल में 21 साल के ऑलराउंडर की कप्तान-कोच ने कराई एंट्री, प्लेइंग-XI में लेगा इस खिलाड़ी की जगह