IPL में अनसोल्ड होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने PSL में बरपाया कहर, MS Dhoni से है पुरानी दोस्ती

author-image
Mohit Kumar
New Update
Imran Tahir - PSL 2022

टी20 फॉर्मैट में अक्सर उम्र दराज खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका दिया जाता है। क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में सब कुछ तेजी से घटित होता है। लेकिन उम्र ही खिलाड़ी के कौशल को मापने का एक तरीका नहीं है। इसकी जीती जागती मिसाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में एम एस धोनी के 42 साल के दोस्त ने दी है। इस गेंदबाज ने एक मैच में अपनी फेंकी 24 गेंदों में से 18 गेंदों में बल्लेबाज को स्कोर नहीं करने दिया।

PSL में Imran Tahir मचा रहे हैं धूम

publive-image

दरअसल, हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) की। ये अनुभवी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुलतांस टीम का हिस्सा है। 20 फरवरी को इस टी20 लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में इमरान ताहिर ने अपने ओवर में 18 डॉट गेंदे डालकर सबको अपने प्रदर्शन से चौंका दिया है।

20 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुलतांस की ओर से 42 वर्षीय इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने विरोधी टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड को खूब परेशान किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 107 रन ही बना पाई। यूनाइटेड को इतने कम स्कोर पर रोकने में ताहिर ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 18 डॉट गेंदों के साथ 2 विकेट भी हासिल किए।

PSL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

publive-image

इसके बाद 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुलतांस टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाजों पर धावा बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने 4 विकेट के नुकसान पर 16 गेंदे रहते ही लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन उनकी इस जीत के सबसे बड़े हीरो शानदार गेंदबाजी करने वाले इमरान ताहिर रहे हैं।

इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने पाकिस्तान सुपर लीग में कमाल की गेंदबाजी की है। इस सीजन उन्होंने इस लीग में 10 मैच खेले हैं और हर मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम विकेट निकाले हैं। 10 मैचों में 16 विकेट लेने के साथ ही ताहिर शादाब खान के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।

IPL ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

Imran Tahir

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में इमरान ताहिर (Imran Tahir) अनसोल्ड चले गए थे। उन्होंने अपना पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला था। हालांकि उन्हें पिछले सीजन में सिर्फ एक मैच खेलने को मिला था। लेकिन अबतक अपने आईपीएल करियर में ताहिर ने 59 मैचों में 7.76 के शानदार इकॉनोमी रेट के साथ 82 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में आईपीएल 2022 ऑक्शन में उनके अनसोल्ड होने का मुख्य कारण उनका 2 करोड़ बेसप्राइस हो सकता हैं

MS Dhoni imran tahir IPL Auction psl 2022 IPL Auction 2022