Imran Tahir ipl

साउथ अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) IPL Mega Auction में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 42 वर्षीय दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा था. लेकिन नीलामी के दौरान कसी भी टीम ने उनके नाम के ऊपर कोई रूचि नहीं दिखाई. ताहिर के पास आईपीएल का अच्छा ख़ासा अनुभव है. वो इस दौरान कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले कुछ सालों से ताहिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे.

इमरान ताहिर को नहीं मिल पाया कोई भी खरीददार

Imran Tahir

साउथ अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में पहले राउंड में कोई भी खरीददार नहीं मिला. साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को विजीता बनाने में एक अहम् योगदान देने वाले इस चैम्पियन गेंदबाज के ऊपर किसी भी टीम ने कोई रूचि नहीं दिखाई थी. ताहिर ने ऑक्शन से पहले लीजेंड्स क्रिकेट लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन कर ऑक्शन के लिए अपनी दावेदारी काफी मजबूती से पेश की थी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि, नीलामी के दौरान कोई न कोई टीम उनके अनुभव का फायदा जरुर उठा चाहेगी. लेकिन अंत में ऐसा हो नहीं पाया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने कर दिया था रिलीज

Imran Tahir

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इमरान ताहिर (Imran Tahir) को रिटेन नहीं किया. जिसके कारण उन्हें नीलामी में हिस्सा लेना पड़ा. चेन्नई ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja), रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad) और मोइन अली (Moeen Ali) के रूप में अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया. साल 2019 में चेन्नई के 26 विकेट चटकाने वाले ताहिर को आईपीएल 2021 में केवल 1 मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमे उन्होंने 2 विकेट हासिल किये थे.

ताहिर (Imran Tahir) चेन्नई के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं. ताहिर ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 59 मैच खेले हैं और 82 विकेट चटकाए हैं. उनकी बढती उम्र को देखकर अब उनका आईपीएल करियर समाप्त ही माना जा रहा हैं. ताहिर फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान  टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.