इंग्लैंड के दौरा रद्द करने पर तिलमिलाए इमरान खान, कहा- भारत करता है वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup 2021: Imran Khan के बड़े बोल, कहा- भारत-पाकिस्तान अच्छे पड़ोसियों की तरह बढ़ सकते हैं आगे

हाल ही में न्यूजीलैंड ने सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते पाकिस्तान दौरे पर बिना एक भी मैच खेले देश वापसी की। जिसके बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। इन सबसे तिलमिलाए हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भारतीय बोर्ड को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। उनका कहना है कि बीसीसीआई ही है, जो विश्व क्रिकेट को कंट्रोल करता है। इससे पहले PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे।

भारत के खिलाफ नहीं उठाएगा कोई ऐसा कदम

imran khan

टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाना था, लेकिन न्यूजीलैंड द्वारा दौरे को रद्द करने के बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया। ये वाकई पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका था। इस फैसले को वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के दिल में इस बात की खटास है। मिडिल ईस्ट आई से बात करते हुए इमरान खान ने कहा,

‘पैसा इस समय सबसे अहम है। भारत सबसे अमीर बोर्ड है। ऐसे में कोई भी देश उसके खिलाफ वह कदम उठाने की हिम्मत नहीं करेगा, जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ किया था।’

हमारे साथ खेलकर करते हैं अहसान

Imran Khan ने आगे ये भी कहा है कि इंग्लैंड जैसे बड़े देश पाकिस्तान जैसे देशों के साथ खेलकर उनपर उपकार करते हैं। इन सबके पीछे का कारण पैसा ही है। खान ने कहा,

‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड को अभी भी लगता है कि वह पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाफ खेलकर उन पर उपकार करता है। इसका बस एक ही कारण है पैसा।’

रमीज राजा ने भी दिया था ऐसा ही बयान

imran khan

Imran Khan से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन रमीज राजा का कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री जब चाहें, तब वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खत्म कर सकते हैं। राजा ने सीनेट स्टैंडिंग कमिटी ऑन इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन (आईपीसी) की मीटिंग में कहा,

'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की फंडिंग पर 50 फीसदी चलता है और आईसीसी फंडिंग यह होती है कि वे टूर्नामेंट्स कराते हैं और उससे जो पैसे आते हैं वो अपने मेंबर्स बोर्ड्स में बांट देते हैं और वो जो आईसीसी की फंडिंग है वह 90 फीसदी भारतीय मार्केट से आती है। एक तरह से इंडिया का पैसा पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहा है। अगर कल को भारतीय प्रधानमंत्री ये सोच लेते हैं कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे तो पीसीबी ढह भी सकता है।'

बीसीसीआई टीम इंडिया इमरान खान