Sanjay Manjrekar: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया पर सवाल खड़े किए हैं. मांजरेकर इस टीम के ऐलान से खुश नहीं है. वह नहीं रुके उन्होंने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में इस खिलाड़ी के सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मांजरेकर इस सलामी बल्लेबाज को नजरअंदाज किए जाने पर सिलेक्शन कमेटी पर तीखा प्रहार किया.
Sanjay Manjrekar ने सिलेक्शन कमेटी पर साधा निशाना
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने एशिया कप 2023 में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को नहीं चुने जाने पर नाराज है. उन्होंने सिलेक्शन कमेटी पर तंस करते हुए कहा कि ''अगर रुतुराज को एशिया कप टीम के लिए नहीं चुना गया तो यह रुतुराज की नहीं बल्कि भारत की हार है!''. इसका मतलब साफ है कि वह हर में ऋतुराज को टीम में चाहते थे.
बता दे कि ऋतुराज इन दिनों अच्छी फॉर्म में है. उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम में शामिल किया गया था. जहां उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे टी20 में 58 रनों का पारी खेली.
केएल राहुल के चयन पर मुझे हैरानी है
आखिरकार केएल राहुल को एशिया कप के लिए चुन ही लिया गया. जिनके सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं कि जब वह पूरी तरह से फिट नहीं तो उन्हें स्क्वाड में शामिल ही क्यूं गया? ऐसे में यह देखने दिलचस्प रहेगा कि लोकेश राहुल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा या नहीं बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स/ईएसपीएन क्रिकइन्फो के ‘सिलेक्शन डे लाइव’ कार्यक्रम पर बातचीत करते हुए कहा,
''पूरी बहस इस बात पर है कि आपके 4, 5, 6 कैसे दिखेंगे। केएल राहुल, इस एक और चोट के बाद अब मुझे उनके चयन की चिंता है.''