babar azam out golden duck against afghanistan in 1st odi fans made fun of him

Babar Azam: एशिया कप 2023 पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका में हैं. जहां अफगानिस्तान और पाकिस्तान (PAK vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 अगस्त को महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हंबनटोटा में खेला गया. इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्होंने 3 गेंदे और जाया कर दी. बाबर की खराब बल्लेबाजी के बाद फैंस का गुस्सा भड़क गया और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

बिना खाता खोले आउट हुए Babar Azam

Image

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 30 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे एशिया कप 2023 से पहले अपने पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान से दो-दो हाथ कर रही है. इस सीरीज एशिया कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बाबर आजम (Babar Azam) की हवा टाइट कर दी. इस मैच में कप्तान 3 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए.

बाबर आजम (Babar Azam) इस मैच में ओपनिंग नहीं बल्कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. लेकिन उनके यह नंबर रास नहीं आया और 0 पर आउट हो गए. बाबर की खराब बल्लेबाजी के बाद फैंस का माथा शनक गया और उन्हें सोशल मीडिया पर बुरा-भला सुनाना शुरु कर दिया.

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ”किंग अपने असल फॉर्म में वापस आते हुए”. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”सीरीज में मुजीब और एशिया कप में कुलदीप बाबर के लिए हथियार है’‘. फैंस बाबर की जमकर खिल्लियां उड़ा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई बाबर की जमकर खिल्ली

https://twitter.com/ishtiaqjamali17/status/1693927624547205222

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 में युजवेन्द्र चहल का चयन नहीं होने पर फूटा धनश्री का गुस्सा, रोहित-अगरकर की लगा डाली क्लास

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...