/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/07/6R421fEpJ9CD9WSUJ2JO.png)
Virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए तैयार है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ खिताबी मैच खेलना है। कीवी टीम के खिलाफ विराट कोहली (Virat kohli), रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर से बेहतरीन खेल की उम्मीद की जा रही है। लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है, जिसने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी थीं और दोहरा शतक लगा दिया था। खास बात ये है कि धाकड़ खिलाड़ी लगातार प्लेइंग-11 का हिस्सा है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए इस पोस्ट में...
इस खिलाड़ी ने लगाया था दोहरा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के हर मैच में एक नया खिलाड़ी मैच विनर बनकर सामने है। लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फाइनल में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। वो कीवी टीम के खिलाफ पहले भी शतक के साथ ही दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। साथ ही शुभमन गिल फॉर्म में भी है। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। इस खिलाड़ी का बल्ला लगातार फॉर्म में है। वो हर मैच में लय में दिखाई दे रहे हैं। साल 2023 में खिलाड़ी ने दोहरा शतक भी लगाया था। ऐसे में शुभमन से टीम के साथ ही फैंस भी अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे। अगर उन्होंने इतिहास दोहराया तो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के लिए ये अच्छी खबर होगी।
9 छक्के और 19 चौके जड़कर गेंदबाजों की उड़ाई थीं धज्जियां
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के साथ साल 2023 की वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ दिया था। हैदराबाद के मैदान पर गिल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में खिलाड़ी ने 139 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने 19 चौकों और 9 छक्कों के साथ 149 गेंदों में 208 रन बनाए थे। खास बात ये है कि ये पारी उन्होंने तब खेली थी, जब टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका था। गिल के अलावा कोई बल्लेबाज 35 रन भी नहीं बना सका था।
रोहित शर्मा 34 रन, विराट कोहली (Virat kohli) 8 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। खिलाड़ी ने मैच में दवाब की स्थिती में होने के बाद भी दोहरा शतक लगाया था और मैच में जीत दिलाई थी। उनकी इस पारी के चलते गिल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी हैं फॉर्म में...
शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी फॉर्म में दिखे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खिलाड़ी ने शतक ठोका था। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी पारी खेली थी। हालांकि, वो शतक से चूक गए थे। कीवी टीम के खिलाफ 2 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वो 8 रनों पर आउट हो गए थे। लेकिन गिल से फाइनल मैच में अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है। शुभमन गिल से फैंस हैदराबाद वनडे की तरह ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा! सामने आया बड़ा अपडेट