रोहित शर्मा ने अगर लिया संन्यास, तो लपेटे में आएगा ये फिट खिलाड़ी, मजबूरन बेवजह लेना पड़ सकता है रिटायरमेंट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म इन दिनों टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पिछली कई सीरीज से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है. ऐसे में अगर वो संन्यास लेते हैं तो इस फिट खिलाड़ी को भी बेवजह रिटायरमेंट लेने पर मजबूर...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म इन दिनों टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पिछली कई सीरीज से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और उनका प्रदर्शन हर दिन के साथ खराब ही होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एडिलेड टेस्ट में भी एक बड़ा उदाहरण देखने को मिला। वो दोनों पारी में मिलाकर सिर्फ 9 रन बना सके

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो जल्द ही वो खुद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन उनके इस फैसले से एक फिट खिलाड़ी भी लपेटे में आ सकता है जिसे मजबूर रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ सकता है। आखिर कौन है ये प्लेयर आइये जानते हैं.... स

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4... पाकिस्तानी बल्लेबाज का कमाल, वनडे में 209 रन की धमाकेदार पारी से रचा इतिहास

रोहित शर्मा खुद संन्यास पर कर सकते हैं बड़ा फैसला!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म बीते काफी दिनों से टीम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद से ही मानों रोहित शर्मा के बल्ले में जंग लग चुका है। उनका प्रदर्शन मैच दर मैच गिरता ही जा रहा है। टेस्ट मैचों की बात करें तो उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद 6 मैच खेले हैं जिनकी 12 पारियों में उनके बल्ले से केवल 142 रन निकले हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बचे हुए मैचों में भी रोहित शर्मा का यही हाल रहता है तो वो खुद संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद एक और फिट खिलाड़ी पर गाज दबाव बढ़ने वाला है।

रोहित के चक्कर में फसेंगे फिट प्लेयर विराट कोहली

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ विराट कोहली के फॉर्म पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसका कारण ये है कि दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज हैं और दोनों के ही बल्ले से प्रतिभा के अनुसार रन नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो विराट कोहली के ऊपर भी उंगलियां उठेंगी। हालांकि विराट कोहली ने हाल ही में पर्थ टेस्ट में शतक जड़ा है। लेकिन, एडिलेड में वो फ्लॉप रहे थे।

हालांकि उन पर इतने सवाल नहीं उठे लेकिन उनकी फॉर्म भी निरंतरता में नहीं है। ऐसे में हिटमैन अगर संन्यास पर कोई फैसला करते हैं तो इसका दबाव विराट पर भी जाएगा। हालांकि अभी उनकी फिटनेस बेहद शानदार है और वो कम से कम 3 से 4 साल तक और खेल सकते हैं। लेकिन, रोहित के बाद अगर वो फ्लॉप हुए तो उन पर भी रिटायरमेंट लेने का दबाव बढ़ेगा और ऐसी स्थिति में उन्हें भी ऐसा फैसला करना पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा रोहित के लिए निर्णायक

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए कब तक टेल्ट मैच खेलेंगे ये ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर ही साफ हो जाएगा। पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद अगर बचे तीन मैचों में भी वो इसी तरह से खराब प्रदर्शन करते हैं तो उनको मजबूरन संन्यास का ऐलान करना पड़ जाएगा। लेकिन अगर उनके बल्ला एक बार फिर से रंग में नजर आता है तो फिर उनके ऊपर लग रही सभी अटकलें बंद हो जाएंगी। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- गेंदबाजी के बाद बल्ले से दिखाया मोहम्मद शमी ने कमाल, RR के इस गेंदबाज की कुटाई कर 17 गेंद में ठोक डाले इतने रन

team india ind vs aus Virat Kohli Rohit Sharma