बारिश में धुला RCB vs KKR मैच, तो ये टीम हो जाएगी IPL 2025 से बाहर, जानिए समीकरण
Published - 17 May 2025, 11:08 AM | Updated - 17 May 2025, 11:09 AM

Table of Contents
RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते विराम के बाद एक बार फिर से 17 मई से शुरू होने वाला है। ये मैच आरसीबी और केकेआर के बीच होगा। लेकिन इस मैच के ऊपर बारिश का साया है। दावा किया जा रहा है कि बारिश की वजह से ये मैच धुल जाएगा। अगर मैच में बारिश की वजह से नहीं हो सका, तो किस टीम को फायदा होगा और कौन सी टीम प्ले-ऑफ से बाहर हो जाएगी? जानिए..
RCB vs KKR मुकाबले में किससे पक्ष में होगी बारिश!

आईपीएल 2025 में 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच (RCB vs KKR) खेला जाना है। ये मैच अगर बारिश की वजह धुल जाता है, तो इसका सीधा फायदा आरसीबी को होगा। प्वाइंट्स टेबल में मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 मैचों में 8 जीत के 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, केकेआर की टीम 12 मैच में 5 जीत के 11 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। जिससे आरसीबी 17 अंक के साथ प्ले-ऑफ में पहुंच जाएगी। जबकि केकेआर प्ले-ऑफ से बाहर हो जाएगी।
RCB vs KKR में बारिश देगी दखल
आईपीएल 2025 में केकेआर और आरसीबी के बीच के मैच में बारिश के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में सुबह का मौसम सुहावना रहेगा और आसमान पर बादल छाए रहेंगे। लेकिन शाम के 8 बजे बारिश हो सकती है। हालांकि, इसके बाद मौसम खुल सकता है। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है,इसलिए मैदान को सुखाने में समय नहीं लगता है।
RCB vs KKR किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड मैचों के बारे में बात करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 35 मैच खेले गए हैं। जिसमें 15 मैच आरसीबी ने जीते हैं, तो 20 मैच केकेआर के पक्ष में रहे हैं। लेकिन मौजूदा समय में टीमों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो आरसीबी परफॉर्मेंस के लिहाज से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
ये भी पढ़ें- कप्तान रजत पाटीदार बोले आरसीबी जीत चुकी है खिताब
Tagged:
RCB vs KKR IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru INDIAN PREMIER LEAGUE Kolkata Knight Riders