जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, तो इस बूढ़े भारतीय खिलाड़ी पर दांव खेलेंगी नीता अंबानी, टीम इंडिया को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन

Published - 09 Mar 2025, 10:31 AM

IPL 2025 mumbai indians bumrah replancement (1)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। जिसके चलते मुंबई इंडियंस के फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई है। हालांकि, टीम की मालकिन नीता अंबानी, बुमराह की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी को टीम में एंट्री दे सकती हैं। खिलाड़ी ने टीम इंडिया को अपनी धारदार गेंदबाजी से विश्वविजेता भी बनाया है। कौन है ये खिलाड़ी, जोकि जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने का हुनर रखता है? जानिए...

इस खिलाड़ी को मिलेगी MI में एंट्री?

IPL 2025 mumbai indians bumrah replancement

भारतीय टीम के 37 साल के राइट आर्म फास्ट बॉलर उमेश यादव को मुंबई इंडियंस में एंट्री मिल सकती है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं है। खिलाड़ी इंजरी की वजह से ही इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा भी नहीं बन पाया था। अब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में गिनती के दिन बाकी है, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर उमेश यादव को टीम में जगह दी जा सकती है।

चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं उमेश यादव

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन सके। लेकिन उमेश यादव साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल थे। तब फाइनल मुकाबला इंग्लैंड टीम के साथ हुआ था। जहां पर उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक को आउट करके विरोधी टीम को बड़ा झटका दिया था। उमेश यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के 5 मैचों में 5.55 की औसत से 4 विकेट निकाले थे। उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जहां पर टेस्ट में 37 साल के गेंदबाज ने 170, वनडे में 106 और टी-20 में 12 विकेट लिए हैं।

IPL 2025 में रह गए अनसोल्ट

आईपीएल 2025 में उमेश यादव को किसी टीम ने नहीं खरीदा। आईपीएल 2024 में उमेश यादव ने गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्‍व किया था। तब उन्‍होंने 7 मैचों में 26.25 की औसत से 8 विकेट चटकाए थे। उमेश यादव ने आईपीएल में कुल चार फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। जिसमें दिल्‍ली कैपिटल्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। वो अब तक कुल 148 मैच खेले हैं, जिसमें खिलाड़ी ने 29.97 की औसत से 144 विकेट चटकाए हैं, इसमें गेंदबाज की इकोनॉमी 8.49 की रही है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में ये 4 टीमें हैं चैंपियन बनने की असली दावेदार, लिस्ट में RCB-CSK का नाम दूर-दूर तक नहीं

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, महज 15 दिन बाद करेंगे नीली जर्सी वाली टीम की कप्तानी

Tagged:

Mumbai Indians umesh yadav jasprit bumrah IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.