गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में सूफड़ा साफ कर दिया. जबकि 3 मैचों टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेटों से करारी शिकस्त दी. जबकि इस टी20 सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जएगा. ऐसे में कप्तान सूर्या और हेड कोच गौतम की पूरी कोशिश रहेगी कि मुकाबले को जीतकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया जाए. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की नजर भारत की प्लेइंग-11 पर रहने वाली है. क्योंकि, गंभीर के एक फैसले से केकेआर की टीम को आईपीएल में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
Gautam Gambhir के फैसले पर होगी सबकी निगाहें
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचौं की टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को चुना गया है. ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑल राउडंर नितीश कुमरा रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला था. वहीं दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे मैच में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को डेब्यू का चांस दें सकते हैं. पिछले दौरे पर उन्हें स्क्वाड में चुना गया था. लेकिन, डेब्यू नहीं हो सका. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा क्या गभीर अपने पुरानी फ्रेंचाइजी के साथी राणा को डेब्यू का मौका देते है या नहीं?
KKR को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत
हर्षित राणा (Harshit Rana) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कोई मैच नहीं खेला है. फिलहाल राणा आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों के तौर पर खेल रहे हैं. अगर, उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में डेब्यू का मौका मिल जाता है तो वह कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में सामिल हो जाएंगे. वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए रिटेंशन नियम जारी कर दिए हैं. नए नियम के मुताबिक KKR को एक खिलाड़ी के रूप में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करना होगा. जिसके लिए उन्हें 4 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे. लेकिन, हर्षित राणा डेब्यू कर लेते हैं तो फ्रेंचाइजी को उन्हें रिटेन करने के लिए 11 करोड़ रूपये की किमत चुकानी पड़ सकती है.
हर्षित राणा ने साल 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार चैंपियन बनाने में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने साल 2024 में अपनी गेंदबाजी का लौहा मनवाया था. बता दें कि हर्षित राणा ने 13 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने घाकत गेंदबाजी करते हुए 0.15 की औसत से 19 बल्लेबाजों का शिकार किया था. ऐसे में फ्रेंचाइजी की पूरी कोशि रहेगी कि अपने इस होनहार खिलाड़ी को IOPL 2025 से पहले रिटेन किया जाए.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित के लिए आई खुशखबरी, आधी हुई न्यूजीलैंड की ताकत, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ चोटिल