IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा। कीवी टीम को श्रीलंका के हाथों हाल ही में 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। जबकि भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से शिकस्त दी थी। इसी बीच न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान और सबसे अमुभवी बल्लेबाज को चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ेंः रोहित-विराट से भी शानदार कप्तान बन सकता था Team India का ये खिलाड़ी, लेकिन अब वापसी के पड़े हैं लाले
न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/aw3ds3NFNciVO55x0e66.jpg)
केन विलियमसन (Kane Williamson) इस समय ग्रोइंग इंजरी से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उनके भारत देर से पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर वह चोट से जल्द उभर नहीं पाते हैं तो उन्हें बेंगलुरु में खेने जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर भी होना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसे लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि केन विलियमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए थोड़ी परेशानी हुई थी। इसलिए भारत जाने से पहले उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा। इसके बाद ही उनके टीम से जुड़ने को लेकर कोई अपडेट आ सकेगा।
ये खिलाड़ी होगा Kane Williamson का कवर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/tfVxQJ2cRiWPHgydUl6l.jpg)
केन विलियिमसन जगह मार्क चैपमैन (Mark Chapman) उनके कवर के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। हालांकि उन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है लेकिन वह वनडे और टी20 में कीवी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। न्यूजीलैंट क्रिकेट के चयनकर्ता सैम वेल्स ने उनके चयन को लेकर कहा- ''हम मानते हैं कि मार्क चैपमैन हमारे सर्वश्रेष्ठ स्पिन खिलाड़ियों में से एक हैं और भारतीय उपमहाद्वीप में उनका एक बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड है।"
Team India जल्द करेगी स्क्वाड का ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/8CbrKiy7RCxedOGBpXA3.jpg)
न्यूजीलैंड की टीम ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस बार टॉम लैथम को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक अपने खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत जल्द अपने स्क्वाड की घोषणा कर सकता है।
https://x.com/BLACKCAPS/status/1843788524471902494
भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरेल मिचेल, विल ओ'रूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सीयर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, केन विलियम्सन, विल यंग।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मैच के लिए चुन ली गई भारत की 15 सदस्यीय टीम, अर्शदीप सिंह समेत इन 3 खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू