ICC T20I Ranking: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी 20 की ताजा रैंकिग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फिर ऑलराउंड प्रदर्शन के मामले में एशियाई खिलाड़ियों का जलवा दिख रहा है. हालांकि ताजा रैंकिंग ने लंबे समय से नंबर वन बल्लेबाज की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाए सूर्यकुमार यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और सूर्यकुमार यादव की बादशाहत को खतरा उत्पन्न हो गया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चुनौती पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दी है. आईए जानते बल्लेबाजी, गेंदबाजी, और ऑलराउंडर की सूची में किन खिलाड़ियों ने टॉप 3 में अपना स्थान पक्का किया है और टॉप 10 में कौन-कौन शामिल हैं.
सूर्यकुमार यादव को चुनौती
आईसीसी द्वारा जारी टी 20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार यादव अभी भी नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं लेकिन पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 में नाबाद 98 रनों की पारी खेल उन्हें चुनौती दी है. हालांकि सूर्यकुमार अभी भी रिजवान से काफी आगे हैं और उनतक पहुँचना रिजवान के लिए फिलहाल आसान नहीं है. सूर्यकुमार यादव 906 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज रिजवान के 811 अंक हैं. तीसरे स्थान पर 756 अंक के साथ बाबर आजम हैं.
राशिद खान टॉप गेंदबाज
आईसीसी द्वारा जारी गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान (Rashid Khan) अपना नंबर वन स्थान बचाए रखने में सफल रहे हैं. 710 अंको के साथ राशिद खान पहले, 692 अंको के साथ फजलाक फारुखी दूसरे और 690 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड तीसरे स्थान पर हैं.
शाकिब के लिए हार्दिक की चुनौती
ICC द्वारा जारी रैंकिंग में टी 20 की ऑलराउंडर सूची में नंबर वन स्थान पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं. हसन के 269 अंक हैं. शाकिब को दूसरे स्थान पर काबिज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से कड़ी टक्कर मिल रही है. हार्दिक के 250 अंक हैं. तीसरे स्थान पर 230 अंकों के साथ अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित या गिल नहीं, बल्कि यह 5 खिलाड़ी भारत को जिताएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, एक तो बल्ले से उगल रहा है आग