रोहित या गिल नहीं, बल्कि यह 5 खिलाड़ी भारत को जिताएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, एक तो बल्ले से उगल रहा है आग
रोहित या गिल नहीं, बल्कि यह 5 खिलाड़ी भारत को जिताएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, एक तो बल्ले से उगल रहा है आग
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

WTC 2023: इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में 7 जून से लेकर 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में होने की वजह से इस फाइनल मुकाबले पर दुनियाभर की निगाहे हैं. बीसीसीआई ने इस प्रतिष्ठित मुकाबले के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है जो इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ती के ठीक बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी.

जिस 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है उसमें बीसीसीआई ने ये ख्याल रखा है कि इंग्लैंड की उछाल लेती पिचों पर भारतीय टीम (Team India) खेल के किसी भी विभाग में कमजोर न पड़े. यही वजह है कि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम में वापसी हुई है वहीं अश्विन, जडेजा, पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर भी टीम में हैं. आईए गौर करते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को विजयी बना सकते हैं.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भारतीय टेस्ट टीम की दीवार माना जाता है. दुनिया के किसी भी कोने में टीम इंडिया अगर विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर साबित होती है पुजारा चट्टान की भांति खड़े हो जाते हैं और टीम को न सिर्फ मुश्किल से निकालते हैं बल्कि जीत भी दिलाते हैं. पुजारा पिछले दो सीजन से इंग्लैंड से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जहां वे काफी रन बना रहे हैं.

काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से इंग्लैंड के मौसम और पिचों का अनुमान पुजारा को अन्य भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा है यही वजह है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पुजारा भारते के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. पुजारा ने अबतक खेले 102 टेस्ट मैचों में 43.89 की औसत और 19 शतक सहित 7154 रन बनाए हैं.

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse