ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई पांच मैचों की T20I सीरीज के खत्म होने के बाद ICC ने ताजा T20I रैंकिंग जारी है। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और किवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल फायदा हुआ है। जहां, एक तरफ फिंच दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, तो वहीं गुप्टिल टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।
दूसरे स्थान पर पहुंचे आरोन फिंच
⬆️ Aaron Finch climbs to No.2
⬆️ Martin Guptill breaks into top 10Gains for batsmen in the latest @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings after the #NZvAUS T20 series 👀
Full list: https://t.co/2ImN92Rkvr pic.twitter.com/k578Z47wzM
— ICC (@ICC) March 10, 2021
आईसीसी ने ताजा T20I रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और मार्टिन गुप्टिल को फायदा हुआ है। क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पांच मैचों की T20I सीरीज में अपने-अपने देश के लिए सर्वाधिक रन बनाए।
मार्टिन गुप्टिल ने 5 मैचों में 43.60 के औसत से 218 रन बनाए और अब वह ताजा T20I सीरीज में 681 अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंचे हैं। तो वहीं फिंच ने सीरीज में 49.25 के औसत से 197 रन बनाए और अब वह 830 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें, भारत के स्टार बल्लेबाज T20I रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं और कप्तान विराट कोहली छठवें स्थान पर हैं।
एश्टन एगर हुए टॉप-5 में शामिल
🔼 Ashton Agar in top five
🔼 Ish Sodhi, Lakshan Sandakan in top 10The latest @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings for bowling are here!
Full list: https://t.co/JuWITiYKI5 pic.twitter.com/hnqftCB9DZ
— ICC (@ICC) March 10, 2021
न्यूजीलैंड के साथ खेली गई पांच मैचों की T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की। वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 5 मैचों में 14.62 के औसत से 8 विकेट लेने में कामयाब रहे। इस प्रदर्शन की बदौलत एश्टन अब आईसीसी की T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में चार स्थानों की छलांग लगाते हुए 702 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं इस सीरीज में 12.08 के औसत से सबसे अधिक 13 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी को भी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए 642 अंकों के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं।
न्यूजीलैंड ने 3-2 से जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की T20I सीरीज खेलने गई थी। जहां, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि मेजबान किवी टीम ने कंगारु टीम को 3-2 से हरा दिया। इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले किवी स्पिनर ईश सोढ़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित किया गया।