तिलक-वरुण ने लगाई लंबी छलांग, तो सुंदर समेत इन खिलाड़ियों को हुआ तगड़ा नुकसान, ICC ने किया नई टी20 रैंकिंग का ऐलान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) का ऐलान कर दिया है। बुधवार को जारी हुई रैंकिंग में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को तगड़ा फायदा हुआ है। जबकि जसप्रीत बुमराह समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को नुकसान झेलना पड़ा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ICC T20 Rankings

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) का ऐलान कर दिया है। बुधवार को जारी हुई रैंकिंग में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को तगड़ा फायदा हुआ है। जबकि जसप्रीत बुमराह समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को नुकसान झेलना पड़ा है। इस बीच भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपना स्थान बचाने में कामयाब रहे। तो आइए नजर डालते हैं आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) पर…. 

तिलक वर्मा को हुआ ICC T20 Rankings में तगड़ा फायदा 

tilak varma

भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने अब तक कई शानदार पारियां खेली है, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में हुआ। तिलक वर्मा ने एक पायदान ऊपर छलांग लगाते हुए टॉप-3 में एंट्री कर ली है। 832 रेटिंग के साथ वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को रैंकिंग में बम्पर फायदा हुआ है। इन दोनों के ऊपर पहुंचने की वजह से रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले। 

वरुण-अभिषेक ने लगाई लंबी छलांग 

वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में 25 स्थान ऊपर छलांग लगाई और टॉप-5 में पहुंच गए। उन्होंने पांचवें पायदान पर कब्जा कर लिया। इस समय उनके खाते में 679 रेटिंग दर्ज हैं। वहीं, बात की जाए अभिषेक शर्मा की तो वह 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह 100वें पायदान पर मौजूद थे। यानी वह अपनी पुरानी पोजीशन से 59 स्थान ऊपर आए हैं। अक्षर पटेल को 5 पायदान का फायदा हुआ और वह 11वें नंबर पर चले गए। जबकि हार्दिक पंड्या टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में अपने नंबर-1 का ताज बचाने में सफल रहे। 

जसप्रीत बुमराह समेत इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान 

आईसीसी की नई रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में कई भारतीय खिलाड़ियों को नुकसान झेलना पड़ा है। इंग्लैंड टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग रैंकिंग में चार स्थान नीचे जाना पड़ा। वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, शुभमन गिल, रिंकू सिंह और ईशान किशन को भी नुकसान हुआ है। इंग्लैंड टी20 सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे संजू सैमसन 12 पायदान नीचे आते हुए 29वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड के सिर नंबर-1 का ताज सजा हुआ है। आदिल राशिद टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए हैं।  

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए बैडलक साबित हो रहा है ये सुपरस्टार खिलाड़ी, जब भी करता है प्रदर्शन टीम को मिलती है हार

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की धरती पर धमाल मचाने को तैयार 15 सदस्यीय टीम इंडिया! नए कप्तान और उपकप्तान के साथ दिखेगा नया जोश

jasprit bumrah ravi bishnoi Tilak Varma ICC T20 Rankings