WTC Final: 'रिजर्व डे' को लेकर ICC करेगी ये बड़ा ऐलान, क्या निकल पाएगा फाइनल मैच का कोई रिजल्ट?

author-image
Shilpi Sharma
New Update
DAY-4: पहला सेशन रहा भारत के नाम, चटकाए 3 विकेट, कीवी टीम का स्कोर रहा 135-5

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच का आज 5वां दिन है. ऐसे में आज आईसीसी (ICC) इस मुकाबले में रिजर्व डे (Reserve day) को लेकर एक बड़ा फैसला कर सकती है. अब तक 4 दिन के इस मैच में खिलाड़ियों ने सिर्फ 2 दिन ही खेले हैं और उसमें बारिश और लाइट का खलल पड़ा था. ऐसे में बारिश की वजह से मुकाबले के दो दिन जो धुले हैं उसे लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्या फैसला लेगी जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

रिजर्व डे को लेकर आज हो सकती है बड़ी घोषणा

ICC

दरअसल मंगलवार यानी 22 जून को क्रिकेट परिषद ऑफिशियल तौर पर ये अनाउंसमेंट करेगी कि, खराब हुए समय की भरपाई के लिए मैच रिजर्व डे (Reserve Day) में खेला जाएगा या नहीं. साउथैम्प्टन में टूटे कुदरती कहर की वजह से इस चैंपियनशिप के पहले दिन का भी मैच नहीं हो सका था. इसके बाद खराब रोशनी ने भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों को जमकर परेशान किया.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) मैच में खेल बिगाड़ने का बारिश ने एक भी मौका नहीं छोड़ा. बीते एक दशक में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब आईसीसी (ICC) ने दो दिन का टेस्ट मैच खराब मौसम की वजह से गंवा दिया है. ऐसे में अब उसे मैच को रिजर्व डे तक बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. दोनों टीमों को जीत के लिए छह सत्र और ज्यादा से ज्यादा 196 ओवर खेलने के लिए मिलेंगे. लेकिन, इंग्लैंड की अचानक बदलती परिस्थितियों को देखते हुए रिजल्ट का नतीजा निश्चित नहीं है.

फाइनल के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद की ओर से तय किए गए खेल के नियम

publive-image

इस फाइनल मैच को लेकर अंतर्राष्ट्रीय परिषद की ओर से घोषित मियमों मुताबिक अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता के तौर पर खिताब दिया जाएगा. इसके साथ ही फाइनल के नियमित 5 दिनों के दौरान यदि कोई दिन खराब होता है तो एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पॉजिटिव नतीजा नहीं मिलने पर रिजर्व डे का प्रयोग नहीं होगा. 5 दिन का खेल होने के बाद ही मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा.

इतना ही नहीं आईसीसी (ICC) ने अपने जारी किए गए बयान में ये भी यह भी कहा था कि, ''मैच के दौरान समय खराब करने के परिस्थिति में क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी नियमित तौर पर टीमों और मीडिया को इस बारे में अपडेट करेगा कि रिजर्व डे का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल की जरूरत पड़ेगी भी या नहीं, इस पर आखिरी घोषणा 5वें दिन के अंतिम घंटे की शुरुआत में किया जाएगा.''

कब तक रहेगा रिजर्व डे?

publive-image

आईसीसी (ICC) के मुताबिक रिजर्व डे के लिए अधिकतम समय न्यूनतम 330 मिनट होगा (या 83 ओवर, यानी जो बाद में हो), साथ ही आखिरी घंटा. रिजर्व डे के लिए उपलब्ध अतिरिक्त समय पैराग्राफ 8 के मुताबिक शुरुआत में 330 मिनट और निर्धारित खेल समय के बीच का अंतर होगा. (वास्तविक अंतिम घंटे को छोड़कर).

खेल के 5वें दिन क्या कहानी बयां कर रहा है मौसम

publive-image

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच का चौथा दिन बारिश पूरी तरह से धो चुकी है. अब 5वें दिन के खेल पर बारिश का साया मंडरा रहा है. जो खेल को खराब कर सकता है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट की माने तो इस दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. दो घंटे तक लगातार झमाझम बारिश होने की संभावान है. लेकिन, इस बीच खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी समस्या खराब रोशनी होगी क्योंकि यहां 94 फीसदी बादल छाए रहेंगे.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021