ICC ने टेस्ट रैंकिंग का किया ऐलान, गिल-कोहली को बाबर आजम ने पछाड़ा, बिना खेले टॉप-10 में पहुंचे ऋषभ पंत

Published - 14 Jun 2023, 10:26 AM

ICC ने टेस्ट रैंकिंग का किया ऐलान, गिल-कोहली को बाबर आजम ने पछाड़ा, बिना खेले टॉप-10 में पहुंचे ऋषभ प...

ICC Test Ranking: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप (WTC) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद ICC ने 14 जून यानी बुधवार को टेस्ट प्रारूप में बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी की है. जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भारी नुकसान हुआ है. ऋषभ पंत के अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में जगह नहीं जगह बना पाया. तो चलिए आपको इस रिपोर्ट में जरिए बातते हैं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कौन-सा बल्लेबाज किस पायदान पर खिसक गया है?

ICC Test Ranking में इन भारतीय खिलाड़ियों को हुआ फायदा

टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टॉप-3 में कंगारू बल्लेबाजों का दबदबा बना हुआ है. लाबुशेन पहले स्थान पर कायम है तो जबकि स्टीम स्मिथ दूसरे और ट्रेविस हैड तीसरे स्थान पर आ गए हैं. हैड को 3 और स्टीव को एक पायदान फायदा हुआ. क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने WTC में अच्छी बल्लेबाजी की थी.

कार हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत एक मात्र ऐसे बल्लेबाज जो बिना खेले 758 अंकों के साथ टॉप-10 में बने हुए है. उनके अलावा किसी भी भारतीय को जगह नहीं मिली है. जबकि इस साल टीम इंडिया में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को फायदा हुआ हैं.

उन्हेंने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप (WTC) में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 89 और 46 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में फायदा हुआ है. वह टेस्ट रैंकिंग में 37 वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

उनके अलावा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को एक पायदान को फायदा हुआ है. वह 618 अंकों के साथ 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा को की रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. विराट 700 अंकों के साथ 13वें और रोहित 729 अंकों के साथ 12वें पायदान पर बने हुए हैं.

गिल और अश्विन समेत इन प्लेयर्स को हुआ भारी नुकासान

Yashasvi Jaiswal first class record is far better than Shubman Gill

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में धुआंधार रन बनाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC में उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा. जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) भारी नुकसान हुआ है.

बता दे टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर 38वें और गिल 46वें स्थान से खिसकर सीधे 50वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनके 521 अंक हैं. उन्हें स्थान में 4 अकों की भारी गिरावट दर्ज हुई हैं.उनके अलावा आर रवीद्र जडेजा को अक्षर पटेल को 2-2 पायदान का नुकसान हुआ है.

पटेल 543 अकों के साथ 47वें स्थान पर आ गए है. जबकि जडेजा 42वें पायदान पर है. वहीं हनुमा बिहारी 61वें और केएल राहुल 59वें पायदान पर खिसक गए हैं. दोनों खिलाड़ियों 2 स्थान का नुकासन हुआ है.जबकि अश्विन बल्लेबाजी के मामले में 74वें स्थान पर है. वह इस लिस्ट में आखिरी बल्लेबाज रूप बने हुए हैं.

यह भी पढ़े: जय शाह ने तैयार कर लिया राहुल द्रविड़ का रिप्लेसमेंट, 2023 विश्व कप से पहले इस दिग्गज को बनायेगें टीम इंडिया का नया कोच

Tagged:

shubman gill ajinkya rahane rishabh pant ICC Test Batting Rankings ICC Test Rankings
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर