Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के होड कोच के रुप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2021 के बाद शुरु हुआ. क्रिकेट की दुनिया में दिग्गज बल्लेबाज के रुप में अपनी पहचान रखने वाले इस शख्स ने टीम इंडिया का होड कोच बनने से पहले अंडर 19 और इंडिया ए टीम के साथ लंबा वक्त गुजारा था और भारतीय क्रिकेट को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए.
उनकी कोचिंग में भारत ने अंडर 19 का विश्व कप भी जीता. यही वजह थी कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लंबे समय से कोच बनाने की मांग थी और उनसे बड़ी उम्मीदें भी रही. लेकिन क्या वे भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर खड़ा उतर पाए हैं. आईए जानते हैं...
तीन बड़े मौके पर चूके द्रविड़
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Rahul-Dravid-2.jpg)
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टी 20 विश्व कप 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था. उम्मीद थी कि वे भारतीय टीम के साथ अंडर 19 और भारत ए वाला करिश्मा ही दुहराएंगे लेकिन ऐसा अबतक हो नहीं सका है. राहुल द्रविड़ के कोच रहते भारतीय टीम ने एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला लेकिन तीनों ही मौकों पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ये परिणाम राहुल द्रविड़ के प्रति निराशा का भाव पैदा करता है.
हार के साथ ये कमी भी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Rahul-Dravid-3.jpg)
ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में हार ही टीम इंडिया की बड़ी कमी बनी है. हार के अलावा मौजूदा हेड कोच की रणनीति में भी खामियां नजर आ रही हैं. टी 20 विश्व कप में युजवेंद्र चहल को एक भी मैच न खिलाना. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे अहम मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर रखना.
केएल राहुल जैसे खराब फॉर्म वाले खिलाड़ियों को जरुरत से ज्यादा मौका और इन फॉर्म खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने का फैसला हेड कोच की रणनीतिक कमी है, जो वो लगातार कर रहे हैं और उसका खामियाजा टीम इंडिया लगातार हार के रुप में उठा रही है. इन फैसलों ने बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका पर सवाल उठा दिए हैं.
अब ये दिग्गज बन सकता है नया हेड कोच
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/Rahul-Dravid.webp)
आपको बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज-आयरलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाकर भेजा जा सकता है। वहीं, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का निराशाजनक प्रदर्शन देखने के बाद पूरी संभावना है कि वनडे विश्व कप के बाद हेड कोच के रुप में उनका कार्यकाल खत्म हो सकता है.
उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. द वॉल की कोचिंग शायद एक ही शर्त पर बच सकती है और वो है भारत अगर वनडे विश्व कप जीते. अगर ऐसा नहीं होता है तो नवंबर 2023 टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में उनका आखिरी महीना होगा.
ये भी पढे़ं- पैसों की लालच में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने संन्यास को बनाया मजाक, चंद महीने में रिटायरमेंट से कर ली वापसी