इंग्लैंड (England) के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली (moeen Ali)ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लिया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए टीम के साथ खेलेंगे। मोईन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के कारण टेस्ट संन्यास से बाहर आने का फैसला किया। मोइन अली ने यह फैसला इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के कहने के बाद लिया।
Moeen Ali 19 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Moeen-Ali-comeback-from-retirement1.webp)
आपको बता दें कि 35 साल के मोईन अली (Moeen Ali) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में भारत के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड (England) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। यानी उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच करीब 19 महीने पहले खेला था। एजबेस्टन में एक रिपोर्टर से बात करते हुए मोईन अली ने कहा,
"स्टोक्स ने मुझे एक सवाल के साथ मैसेज किया- एशेज?" मोइन अली ने बताया कि उन्होंने जैक लीच के आउट होने की खबर नहीं सुनी थी और उन्हें लगा कि स्टोक्स मजाक कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “फिर खबर आई और मैंने उनसे बातचीत की। यह राख है। इसका हिस्सा बनना आश्चर्यजनक होगा।"
जैक लीच की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किया गया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/ECB-wants-Moeen-Ali-to-play-Ashes-series-2023.jpg)
बता दें कि चोटिल स्पिनर जैक लीच की जगह मोईन अली (Moeen Ali) को टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के स्पिनर लीच कमर दर्द के कारण एशेज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket) के प्रबंध निदेशक रॉब की ने बताया था कि उस समय उन्होंने मोईन अली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के लिए संपर्क किया था. मोईन टीम से जुड़ने और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हैं।
मोइन अली टेस्ट क्रिकेट करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Moeen-Ali-1.jpg)
गौरतलब है कि मोइन अली ने अपना आखिरी मैच फर्स्ट क्लास क्रिकेट के तौर पर सितंबर 2021 में द ओवल में भारत के खिलाफ खेला था। इसके अलावा बता दें कि मोईन अली ने 2014 में लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। मोइन ने अब तक 64 टेस्ट में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम 195 विकेट दर्ज हैं.
ऐसी है एशेज के लिए इंग्लैंड (England) की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड .
ये भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद की किस्मत ने अचानक मारी पलटी, अब शाहरुख़ खान की ‘नाइट राइडर्स’ टीम के लिए खेलेंगे