ICC ने रविवार को ताजा वनडे व T20I रैंकिंग जारी कर दी है। वनडे रैंकिंग में शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को बड़ा फायदा मिला है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम टी20 रैंकिंग में नंबर-1 की बादशाहत हासिल करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। उसके विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने अपने टी20 करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
धवन-चहल को हुआ फायदा
युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब तक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले शिखर धवन को ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह दो स्थान ऊपर यानि 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में बाबार आजम नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं।
वहीं गेंद से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ढ़ेर कर रहे युजवेंद्र चहल ने अब तक 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं और वह ताजा रैंकिंग में चार पायदान के फायदे से 20वें, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 22 पायदान के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हुआ फायदा
ताजा ICC टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान और सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को काफी फायदा मिला है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गए, उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में नाबाद 76 रन से कुल 176 रन जोड़े थे जिससे उन्हें चार स्थानों का फायदा मिला।
इस साल अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद वह पहली बार टॉप 10 में पहुंचे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 रैंकिंग में नंबर-1 रैंकिंग से कुछ ही कदम दूर हैं। दरअसल, नंबर-1 पर मौजूद डेविड मलान से बाबर सिर्फ 8 रेटिंग प्वॉइंट पीछे हैं।