ICC ने वनडे फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने काफी सफलता हासिल की है। गेंदबाजी रैंकिंग में प्रोटियाज टीम के कगिसो रबाडा ने टॉप-5 में जगह बनाई है, तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं, मगर प्वॉइंट्स में गिरावट आई है।
कगिसो रबाडा हुए टॉप-5 में शामिल
South Africa's @KagisoRabada25 enters the top five in the latest @MRFWorldwide ICC Men's ODI Player Rankings for bowling.
Full list: https://t.co/sipiRJgcGu pic.twitter.com/cMJgeoYFDS
— ICC (@ICC) April 7, 2021
ICC द्वारा जारी ताजा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को हुआ है। रबाडा ने दो मैचों में अब तक 47.00 के औसत से दो ही विकेट चटकाए हैं, मगर वह इस वक्त 669 अंकों के साथ टॉप-5 में शामिल हो गए हैं।
वहीं किवी पेसर ट्रेंट बोल्ट नंबर-1 पर बने हुए हैं और जसप्रीत बुमराह खिसक कर नंबर-4 पर आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज मिस की थी।
बाबर आजम नंबर-2 पर बरकरार
ताजा ICC रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 857 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 की बादशाहत पर बरकरार हैं। तो वहीं बाबर आजम भी 852 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-2 पर स्थित हैं। विराट और बाबर के बीच का फासला बहुत ही कम है और ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही टॉप-2 में फेरबदल देखने को मिल सकता है। वहीं नंबर-3 पर हिटमैन रोहित शर्मा 825 रेटिंग अंकों के साथ बरकरार हैं। क्विंटन डी कॉक नंबर-10 पर पहुंच गए हैं।
टॉप पर बने हुए शाकिब उल हसन
एक साल के बैन के बाद शाकिब उल हसन एक्शन में लौट चुके हैं और वह अभी भी 408 रेटिंग अंकों के साथ वनडे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर हैं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जिनके पास 295 अंक हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा 245 रेटिंग अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं। वहीं हार्दिक पांड्या 226 अंकों के साथ इस लिस्ट में बारहवें स्थान पर हैं।