ICC ने अगस्त के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए पुरुष व महिला क्रिकेटरों को किया नामित

author-image
Sonam Gupta
New Update
ICC

ICC ने पुरुष व महिला क्रिकेटरों के नॉमिनेशन के अगस्त 2021 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नामों का ऐलान कर दिया है। नामांकन में उम्मीदवारों की एक मजबूत सूची है जो प्रशंसकों को विभाजित करने के लिए निश्चित है। इस सूची में पिछले महीने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाने वाले जो रूट, शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह के नामों को चुना गया है। थाईलैंड की नट्टाया बूचथम, और आयरलैंड की गेबी लुईस और ईमियर रिचर्डसन को महिला श्रेणी के लिए नामित किया गया है।

रूट, बुमराह और अफरीदी को किया नामित

अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब के लिए ICC ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें चुना है। अफरीदी ने सीरीज में 18 विकेट लिए और दूसरे टेस्ट में तो उन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। उनके अहम योगदान की मदद से पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया।

वहीं जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए लेकिन लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में बल्ले से अपनी भूमिका के लिए उन्हें उतनी ही प्रशंसा मिली। इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बैक टू बैक 3 टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाए और सीरीज में 500 से अधिक रन बना लिए हैं। इसी के साथ वह ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच चुके हैं।

बूथचम, गेबी, ईमियर को किया नामित

icc

ICC ने महिला क्रिकेटर ऑफ द अगस्त मंथ के लिए थाईलैंड की नट्टाया बूचथम, और आयरलैंड की गेबी लुईस और ईमियर रिचर्डसन को पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। बूचैथम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया, जिसने उन्हें ICC महिला T20I खिलाड़ी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ स्थिति तक पहुंचाया है। उनके प्रदर्शन ने थाईलैंड को तीन मैचों की T20I सीरीज में जिम्बाब्वे की महिलाओं को 2-1 से हराने में मदद की।

आयरलैंड की लुईस और रिचर्डसन की जोड़ी ने अगस्त में ICC महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में आयरलैंड की चार में से तीन जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। जर्मनी के खिलाफ लुईस ने आयरलैंड के लिए पहला टी20ई शतक लगाया। रिचर्डसन को यूरोप क्वालिफायर में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया क्योंकि उन्होंने 4.19 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट और 76 रन बनाए।

जसप्रीत बुमराह आईसीसी जो रूट