खेल कोई भी हो, उसमें लागू होने वाला नियमों की अधिक महत्ता होती है। क्रिकेट के खेल में भी तमाम नियम लागू होते हैं। फाइनल में इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेइंग कंडीशन्स में हुए बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिन्हें बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रहे आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज लागू किया गया है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन नियमों के बारे में बताते हैं कि कौन-कौन से नियमों में ICC ने संसोधन किया है।
टेस्ट चैंपियनशिप ड्रॉ की स्थिति में संयुक्त विजेता होंगी टीम
ICC टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले के लिए एक दिन रिजर्व डे रखा जाएगा। इसका इस्तेमाल उस स्थिति में होगा जब किसी कारणवश समय की बर्बादी होगी। इसके लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। रिजर्व डे के होने की वजह से 5 दिन का खेल पूरा होगा। उदाहरण के लिए यदि बारिश हो जाती है, तो मैच रिजर्व डे तक पहुंचेगा।
इसी नियम के मुताबिक खेल के 5वें दिन आखिरी घंटे में मैच से जुड़ा फैसला लिया जाएगा। मगर यदि पूरे 5 दिन खेलने के बाद भी अगर मैच का कोई रिजल्ट नहीं आता है तो उस स्थिति में एक भी दिन अलग से नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इस हालात में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा।
ICC ने पारित किए हैं ये भी नियम
प्लेयर रिव्यू - फील्डिंग टीम के कप्तान या आउट होने वाले बल्लेबाज अंपायर से पुष्टि कर सकता है कि क्या टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी की समीक्षा शुरू करने का निर्णय लेने से पहले गेंद को खेलने का वास्तविक प्रयास किया गया है।
शॉर्ट रन - थर्ड अंपायर ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा 'शॉर्ट रन' की किसी भी कॉल की स्वचालित रूप से समीक्षा करेगा और अगली गेंद फेंकने से पहले ऑन-फील्ड अंपायर को निर्णय के बारे में बताएगा।
डीआरएस रिव्यूज - एलबीडब्ल्यू समीक्षाओं के लिए, स्टंप के चारों ओर समान अंपायर के कॉल मार्जिन को ऊंचाई और चौड़ाई दोनों के लिए सुनिश्चित करने के लिए विकेट जोन के ऊंचाई मार्जिन को स्टंप के शीर्ष पर उठा दिया गया है।