10 भारतीय क्रिकेटर जिन्हाेंने सबसे ज्यादा बार खेला है आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC tournament

आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournament) में हर क्रिकेटर का सपना अपने टीम की तरफ से खेलने का सपना होता है. ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अहम क्रिकेट टूर्नामेंट माना जाता है. इसके जरिए सभी सर्वश्रेष्ठ टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए देखी जाती हैं. ODI विश्व कप, T20I विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी इसके तीन मुख्य टूर्नामेंट हैं. इसके फाइनल पर एक नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी सबसे सफल टीमों में से एक रही हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 10 बार जगह बनाई हैं. 10 में से ऑस्ट्रेलिया 7 बार ODI विश्व कप के फाइनल में, 1 बार T20I विश्व कप में और 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.

भारतीय टीम की बात करें तो 3 बार ODI विश्व कप, 2 बार T20I विश्व कप और 4 बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दावेदारी ठोकी है. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. भारत की ओर से खेलने वाले कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने कई दफा इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेला है. इस लिस्ट में हम उन्हीं 10 भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketer) के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेला है.

सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाले 10 भारतीय क्रिकेटर

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

ICC

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की, जिन्होंने भारत के लिए कुल 3 आईसीसी फाइनल (ICC Final) मैच खेले हैं. वनडे विश्व कप के फाइनल में उन्होंने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम की मेजबानी करते हुए खेला था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी खेला था. इतनी ही नहीं साल 2002 में जब टीम इंडिया और श्रीलंका ने सामूहिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. तब भी वो टीम का हिस्सा थे. हालांकि उन्होंने टी20I विश्व कप में कभी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर बात करते हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की, जिन्होंने 3 बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है. साल 2003 में उन्होंने भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. साल 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला था. इसके अलावा दाएं हाथ का ये बल्लेबाज उस टीम का भी हिस्सा था जब भारतीय टीम और श्रीलंका को 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता घोषित किया गया था.

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

publive-image

इस लिस्ट तीसरे नंबर पर बात करते हैं भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के 4 फाइनल मैच खेले. साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का हिस्सा वीरू भी थे. इसके साथ ही साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग टीम का हिस्सा थे. उन्होंने भारत के लिए एक चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भी खेला है. 2002 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उन्होंने खेला था. इसके अलावा साल 2007 में खेले गए टी20I वर्ल्ड कप के फाइनल का भी हिस्सा वो थे.

जहीर खान (Zaheer Khan)

publive-image

इस लिस्ट में हम चौथे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournament) के 4 फाइनल मैच का हिस्सा रहे हैं. वनडे वर्ल्ड के फाइनल की बात करें तो 2003 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2011 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच खेला था. साल 2000 के संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ जहीर खान ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला था. हालांकि उन्होंने भारत की ओर से कभी टी20I वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं खेला. जहीर ने 2002 का फाइनल भी खेला था.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

publive-image

इस सिलसिले में 5वें नंबर पर हम टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह की बात करने जा रहे हैं, जो इस टूर्नामेंट के 4 फाइनल मैच का हिस्सा रहे हैं. वनडे वर्ल्ड का फाइनल भज्जी ने भारत की ओर से दो बार खेला है. पहली बार साल 2003 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2011 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में हिस्सा लिया था. टी20I वर्ल्ड का फाइनल उन्होंने साल 2007 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेला था. इसके अलावा साल 2002 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनकी मौजूदगी थी.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

publive-image

इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर हम बात करने जा रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नया आयाम देने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournament) के 4 फाइनल मुकाबले खेले हैं. साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए ODI वर्ल्ड कप के फाइनल का हिस्सा तो वो थे ही, इसके साथ ही 2011 में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने दो बार भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी खेला है. 2002 में श्रीलंका के खिलाफ और 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

publive-image

इस क्रम में 7वें स्थान पर हम टीम इंडिया के मौजूदा विस्फोटक बल्लेबाज हिटमैन की बात करने जा रहे हैं. उन्होंने अब क्रिकेट दुनिया में कई कारनामें किए हैं. जिसकी चर्चा पूरे जगत में होती रहती है. बात करें आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournament) की तो उन्होंने 5 फाइनल मैच खेले हैं. अभी तक उन्होंने भारत की तरफ से एक भी वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेला है.

दाएं हाथ का ये बल्लेबाज दो बार भारत की तरफ से टी20I वर्ल्ड कप के फाइनल का हिस्सा रह चुका है. 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 संस्करण के फाइनल में और पाकिस्तान के खिलाफ 2017 संस्करण के फाइनल में खेला था. उसके बाद वो अब wtc final भी खेले.

विराट कोहली (Virat Kohli)

publive-image

इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हम टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के 5 फाइनल मैच खेले हैं. साल 2011 में वो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल का हिस्सा थे. दो बार वो चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा रहे. पहली बार उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ और 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेला. T20I विश्व कप में उन्होंने 2014 के संस्करण के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अब कीवी टीम के खिलाफ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी खेल रहे हैं. ऐसा करने वाले वो पहले कप्तान और क्रिकेटर हैं.  उसके बाद वो अब wtc final भी खेले.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

publive-image

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के हर विभाग में पारंगत हैं. विकेटकीपिंग के मामले में दुनिया के सबसे चतुर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उन्होंने 5 बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला है. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टीम को वनडे वर्ल्ड कप दिलाया. 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20I वर्ल्ड कप जिताया. 2014 में वो श्रीलंका के खिलाफ दूसरी बार टी20I वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरे थे. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पूर्व कप्तान ने दो बार खेला. पहले साल 2013 संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ और 2017 संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ. वहीं 2011 के विश्व कप फाइनल को कौन ही भूल सकता है.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

publive-image

इस लिस्ट में आखिरी और 10वें नंबर पर हम टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह की बात करने जा रहे हैं. जिन्होंने इन 10 खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा बार आईसीसी फाइनल (ICC Final) मैच खेले. जी हां वो 7 बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुके हैं.  2 बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला. पहले साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिला. दो बार टी20I वर्ल्ड कप का फाइनल खेला. पहले 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ फिर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ. इसके अलावा 3 बार वो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का हिस्सा रहे. 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2002 में श्रीलंका के खिलाफ और 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ.

सौरव गांगुली महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली युवराज सिंह ज़हीर खान वीरेंद्र सहवाग राहुल द्रविड़ वनडे वर्ल्ड कप