बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए टीम इंडिया को IND vs AUS टेस्ट सीरीज के चार मैच अपने नाम करने होंगे।
लेकिन इससे (Border Gavskar Trophy 2024-25) पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने स्टार गेंदबाज बैन लगाने का फैसला किया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले बैन हुआ स्टार गेंदबाज
दरअसल, 6 नवंबर को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का सामना हुआ। इस मैच के दौरान विंडीज़ टीम के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की अपने कप्तान शाई हॉप के साथ बहसबाजी हो गई थी, जिसके बाद आईसीसी ने बड़ा कदम उठाया है। हुआ ये कि अल्जारी जोसेफ टीम की फील्डिंग पोजीशन से खुश नहीं थे। ऐसे में वह अपने कप्तान से बात करने के लिए गए। हालांकि, इसके कुछ देर बात ही अल्जारी जोसेफ बिना किसी को बताए गुस्से में मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए।
क्या था पूरा मामला?
हालांकि, अल्जारी जोसेफ कुछ देर बाद मैदान पर गेंदबाजी के लिए वापिस लौट गए। लेकिन उनकी इस हरकत से आईसीसी बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और उन्होंने सजा के तौर पर उन्हें दो मैच खेलने के लिए बैन कर दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और हेड कोच डैरेन सैमी ने भी अल्जारी जोसेफ के इस दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। बहरहाल, वह अब कप्तान और पूरी टीम से माफी मांग चुके हैं। अल्जारी जोसेफ ने बताया कि,
“मैंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शाई होप और अपने साथी खिलाड़ियों से माफी मांगी है. मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी खेद व्यक्त करता हूं. मुझे समझ है कि थोड़ी-सी गलती का बड़ा असर हो सकता है और मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मैंने किसी को निराश किया.”
हेड कोच ने लगाई फटकार
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हेडकोच डैरेन सैमी ने अल्जारी जोसेफ के इस व्यवहार को अस्वीकार्य बताया है। उनका कहना है कि,
“मेरे क्रिकेट के मैदान पर ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है. हम दोस्त हैं, लेकिन जिस संस्कृति को मैं बढ़ावा दे रहा हूं, उसमें इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. इस पर हम जरूर बात करेंगे.”